नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन (Indian Premier League 2022) से पहले आज यानी 12 फरवरी 2022 से खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन होना है. इस बार लीग में 2 नई टीमें भी उतर रही हैं जिससे कुल टीमों की संख्या 10 हो जाएगी. लखनऊ सुपजाइंट्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) 2 नई टीमें हैं. बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) होना है जिसमें कुल 590 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी.
क्रिकेटरों की इस नीलामी में कुल 370 भारतीय जबकि 220 खिलाड़ी विदेशी शामिल होंगे. देखना दिलचस्प होगा कि कौन-कौन खिलाड़ी करोड़पति बनते हैं तो किसकी झोली खाली रह जाएगी. नीलामी में वे खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे जिन्हें 8 में से किसी भी टीम ने रिटेन कर लिया है. खिलाड़ियों के लिए सबसे ज्यादा बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है जिनमें कुल 17 भारतीय हैं. जानते हैं कि आप कब, कहां और कैसे ऑनलाइन नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट देख सकते हैं :-
-
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 का आयोजन कहां होगा?
आईपीएल के 15वें एडिशन के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन बेंगलुरू में होगा.
-
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन का आयोजन कब होगा?
-
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों की नीलामी कितने बजे शुरू होगी?
-
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन का सीधा प्रसारण (IPL 2022 Players Auction Live Telecast) कहां देखें?
-
आईपीएल 2022 खिलाड़ियों की नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग (IPL 2022 Players Auction Live Streaming) कहां देखें?
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 का आयोजन 12 और 13 फरवरी यानी शनिवार और रविवार को होगा.
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर बोली 12 और 13 फरवरी को सुबह 11 से शुरू होगी.
आईपीएल 2022 की नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देख सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Indian premier league, IPL 2022, IPL Mega Auction, Live Streaming