Sunday, February 13, 2022
HomeखेलIPL 2022 Mega Auction : हर्षल पटेल ने सबको पीछे छोड़ा, RCB...

IPL 2022 Mega Auction : हर्षल पटेल ने सबको पीछे छोड़ा, RCB ने इतने करोड़ में खरीदा


Image Source : PTI
Harshal Patel will Play for RCB in IPL 2022

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन  में एक बार हर्षल पटेल का जलवा देखने के लिए मिला। पिछले साल यानी आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को आरसीबी ने रिलीज कर दिया था, लेकिन अब इस बार फिर वे उसी टीम के साथ ज़ु रहे हैं। इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने उन्हें 10.75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। अभी तक मेगा ऑक्शन में जिन भी खिलाड़ियों का नाम पुकारा गया है, उसमें श्रेयस अय्यर के बाद हर्षल पटेल का ही नाम आता है। श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़  में अपने साथ किया है। श्रेयस अय्यर के आने से शाहरुख खान की केकेआर टीम की कप्तानी की समस्या भी हल होती नजर आ रही है। 

केकेआर ने आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को भी सात करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को पंजाब किंग्स ने नौ करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा। वहीं भारत के सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को भी पंजाब ने आठ करोड़ 25 लाख रुपये में खरीद लिया। 

अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को राजस्थान रॉयल्स ने पांच करोड़ रुपये में और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को आठ करोड़ रुपये में खरीदा। भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को गुजरात टाइटंस ने पौने सात करोड़ रुपये में और क्विंटोन डिकॉक को लखनऊ जाइंट्स ने इसी दाम पर खरीदा। आस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स ने छह करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा। वहीं दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सात करोड़ रुपये में खरीदा। 





Source link

  • Tags
  • Cricket Hindi News
  • Mega Auction Harshal Patel
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular