दिनेश कार्तिक और केएल राहुल
Highlights
- आईपीएल 2022 के 31वें मुकाबले में लखनऊ और बैंगलोर की भिड़ंत
- ड्रीम 11 टीम में फॉलो कर सकते हैं 3-3-2-3 का फॉर्मेट
- दोनों ही टीमों ने आईपीएल के इस सीजन में अब तक जीते 4-4 मैच
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 31वें मुकाबले में आज लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत होगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ। इस मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है, ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ही टीमें इस सीजन में अभी तक मजबूत नजर आई हैं। यही कारण है आज की ड्रीम 11 टीम बनाते समय बहुत ध्यान से खिलाड़ियों को चुनना है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस मैच में कई स्टार खिलाड़ी नजर आने वाले हैं।
लखनऊ और बैंगलोर दोनों ही टीमें इस सीजन में अभी तक बराबर नजर आई हैं। दोनों के छह मैचों में चार-चार जीत के साथ आठ अंक हैं और वह जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगे। आज का मुकाबला कांटे का देखने को मिल सकता है। आइए तो जानते हैं आप अपनी फैंटसी टीम में आज किन 11 खिलाड़ियों को शामिल कर सकते हैं। साथ ही किसे कप्तान और उपकप्तान चुन सकते हैं।
ये हो सकती आज की ड्रीम 11 टीम
आज की टीम में आपको कुछ अलग करना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि निश्चित ही आप दिनेश कार्तिक, केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक इन तीनों खिलाड़ियों को नहीं छोड़ना चाहेंगे। यह तीनों खिलाड़ी आपको विकेटकीपरों की सूची में दिखेंगे। इसलिए आज आपको 3-3-2-3 का फॉर्मेट फॉलो करना पड़ सकता है। तो आज की टीम इस प्रकार हो सकती है:-
विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक, क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल
बल्लेबाज: फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, मनीष पांडे/मार्कस स्टॉयनिस
ऑलराउंडर: जेसन होल्डर, ग्लेन मैक्सवेल
गेंदबाज: आवेश खान, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल
कप्तान: केएल राहुल
उपकप्तान: फाफ डु प्लेसिस
LSG vs RCB Preview: लखनऊ सुपर जाइंट्स और आरसीबी के बीच होगी कांटे की टक्कर, टॉप पोजीशन पर रहेगी नजर
आज की संभावित प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज।
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टॉयनिस, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, दुश्मंथा चमीरा, आवेश खान, रवि बिश्नोई।



