Tuesday, March 29, 2022
HomeखेलIPL 2022 LSG vs GT : हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के...

IPL 2022 LSG vs GT : हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के निशाने पर होंगे ये रिकॉर्ड


Image Source : TWITTER/@HARDIKPANDYA
Hardik Pandya

Highlights

  • आईपीएल 2022 में आज लखनऊ और गुजरात की टीमें आमने सामने
  • केएल राहुल और हार्दिक पांड्या करेंगे अपनी अपनी टीमों की कप्तानी
  • हार्दिक पांड्या आईपीएल में पहली ​बार करेंगे किसी भी टीम की कप्तानी

आईपीएल 2022 में आज दो नई टीमों के बीच मैच खेला जाना है। वहीं आज ही हार्दिक पांड्या पहली बार आईपीएल में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। एक तरफ केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम होगी तो दूसरी ओर हार्दिक पांड्या अपनी टीम गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। इस बार आईपीएल में दस टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो नई टीमें इस बार भाग ले रही हैं, आज उन्हीं टीमों का मैच है। इस बीच दोनों टीमों के कप्तानों, यानी लोकेश राहुल और हार्दिक पांड्या के निशाने पर कुछ रिकॉर्ड भी होंगे, जिन्हें हासिल करने के लिए ये दोनों कप्तान आज मैदान में उतरेंगे। 

केएल राहुल पूरे करना चाहेंगे ये ​रिकॉर्ड

लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान केएल राहुल अब तक 498 चौके टी20 मैचों में मार चुके हैं, अगर आज वे दो चौके और मार देते हैं तो वे 500 चौके लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। इसके साथ ही केएल राहुल अब तक टी20 मैचों में 49 अर्धशतक लगा चुके हैं। अगर उनके बल्ले से एक और अर्धशतक आता है तो वे उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने टी20 में 50 अर्धशतक लगाए हैं। भले आज केएल राहुल लखनऊ सुपरजाएंट्स की कप्तानी पहली बार करें, लेकिन इससे पहले वे पंजाब किंग्स की कप्तानी करते रहे हैं। इसलिए उनके लिए कप्तानी करना कोई नई बात नहीं होगी। 

हार्दिक पांड्या इन रिकॉर्ड के काफी करीब 
हार्दिक पांड्या आज पहली बार कप्तानी करेंगे। सभी की नजर उनकी कप्तानी पर होगी, वहीं हार्दिक पांड्या की नजर कुछ रिकार्ड पर होगी। हार्दिक पांड्या अभी तक 98 छक्के लगा चुके हैं, अगर वे दो छक्के और लगा देते हैं तो फिर 100 छक्के उनके नाम हो जाएंगे। वहीं हार्दिक पांड्या 97 चौके लगा चुके हैं, उन्हें तीन चौके चाहिए ताकि वे 100 चौके पूरे कर लें। हार्दिक पांड्या अब तक आईपीएल में 1476 रन पूरे कर चुके हैं, उन्हें 24 रनों की जरूरत है, ताकि वे 1500 रन पूरे करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएं। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या के नाम अब तक 97 कैच हैं, अगर वे तीन कैच और पकड़ लेते हैं तो फिर उनके कैचेां की संख्या 100 हो जाएगी। देखना होगा कि ये दोनों कप्तान आज कैसा प्रदर्शन करते हैं और कौन कौन से रिकॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब होते हैं। 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular