Tuesday, March 29, 2022
HomeखेलIPL 2022, LG vs LSG: हार्दिक पांड्या ने किया नंबर-4 पर बल्लेबाजी...

IPL 2022, LG vs LSG: हार्दिक पांड्या ने किया नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने के पीछे की बड़ी वजह का खुलासा


Image Source : @GUJARAT_TITANS
हार्दिक पांड्या

गुजरात टाइटंस ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 5 विकेट से हराते हुए सीजन का आगाज जीत के साथ किया। इस तरह हार्दिक पांड्या भी बतौर कप्तान नई फ्रैंचाइजी के साथ पहली जीत दर्ज करने में सफल रहे। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने नंबर 4 पर खेलते हुए 28 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया।

इस जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा, “यह हमारे लिए सीखने के लिहाज से सही मैच था। शमी अपनी सीम पोजीशन के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने हमें शानदार शुरुआत दिलाई। हम किसी भी दिन इस विकेट पर 160 रन बना सकते हैं।”

हार्दिक ने अपनी बैटिंग पॉजिशन को लेकर कहा, ” मैं अब ज्यादातर नंबर-4 पर ही बल्लेबाजी करूंगा क्योंकि मैं अपने अनुभव के दम पर दबाव लेना चाहता हूं। इससे बाकी खिलाड़ियों को फ्री होकर खेलने में मदद मिलेगी।”

लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में गुजरात को आखिरी ओवर में 11 रन की दरकार थी और गुजरात के अभिनव मनोहर ने लगातार 2 चौके जड़ टीम की जीत को आसान बना दिया। मनोहर की तारीफ करते हुए कप्तान हार्दिक ने कहा, “मनोहर ऐसे व्यक्ति हैं जो काफी प्रतिभाशाली हैं। वह ऐसा खिलाड़ी है, जिसके बारे में आपको भविष्य में काफी कुछ सुनने को मिलेगा।राहुल तेवतिया भी शानदार थे।”

कप्तान ने अपने आउट होने के तरीके पर कहा, “अगर हम हार गए होते तो कुणाल की गेंद पर आउट होने का मुझे अफसोस होता, लेकिन अब सब बराबर है। उन्होंने मुझे आउट किया और हम मैच जीत गए।”





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular