नई दिल्ली. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने पिछले 2 सीजन में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. वे और केएल राहुल (KL Rahul) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को शानदार शुरुआत दिलाई थी. दोनों अच्छे दोस्त भी हैं. हालांकि राहुल अब टीम से अलग हो चुके हैं. वे लखनऊ सुपर जायंसट्स के कप्तान बन चुके हैं. वहीं अब तक पंजाब ने कप्तान के नाम की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन जानकारी के अनुसार, मयंक को टीम नया कप्तान बनाने जा रही है. पिछले दिनों हुए ऑक्शन में (IPL 2022 Auction) टीम ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) जैसे सीनियर खिलाड़ी को खरीदा था. ऐसे में उनके कप्तान बनाए जाने की चर्चा भी थी.
मयंक अग्रवाल ने आईपीएल के पिछले 2 सीजन में शानदार प्रदर्शन किया और 800 से अधिक रन बनाए. 2021 में उन्होंने 12 मैच में 441 बनाए. 4 अर्धशतक जड़ा. स्ट्राइक रेट 140 का रहा. वहीं 2020 में 11 मैच में 424 रन बनाए. एक शतक और 2 अर्धशतक लगाया. स्ट्राइक रेट 156 का था. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, टीम मयंक अग्रवाल को टीम का कप्तान बनाने जा रही है. इस हफ्ते के अंत में इसकी घोषणा की जा सकती है. इससे पहले केकेआर (KKR) ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम का कप्तान बनाया था.
मयंक को किया था रीटेन
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आईपीएल ऑक्शन से पहले मंयक अग्रवाल के अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी रीटेन किया था. टीम ने ऑक्शन में धवन के अलावा कागिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन को भारी-भरकम राशि में खरीदा था. मयंक का प्रदर्शन ओवरऑल टी20 में शानदार रहा है. वो 159 पारियों में 26 की औसत से 3917 रन बना चुके हैं. 2 शतक और 24 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 135 का है. इसके अलावा वे टीम इंडिया (Team India) की ओर से 19 टेस्ट और 5 वनडे खेल चुके हैं. टेस्ट में वे दोहरा शतक और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ चुके हैं.
पंजाब किंग्स की टीम अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है. ऐसे में मयंक टीम के प्रदर्शन में सुधार लाना चाहेंगे. कोच अनिल कुंबले पर भी दबाव होगा. अब सिर्फ आरसीबी (RCB) के कप्तान का नाम आना बाकी है. पिछले सीजन के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने कप्तानी छोड़ दी थी. साउथ अफ्रीका के फाफ डुप्लेसी के टीम के कप्तान बनाए जाने की चर्चा की है. हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian Premier Leauge, IPL, IPL Auction, KL Rahul, Mayank agarwal, Punjab Kings