नई दिल्ली. आईपीएल का अगला सीजन (IPL-2022) कोरोना वायरस से बचाव के कारण बायो-सिक्योर बबल में खेला जाएगा. इस बार लीग स्टेज के सभी 70 मुकाबले महाराष्ट्र राज्य के 2 शहरों मुंबई और पुणे में आयोजित किए जाएंगे. 2 ही शहरों में सभी मुकाबले होने की वजह से बीसीसीआई ने फॉर्मेट में थोड़ा बदलाव किया है. इस बार आईपीएल में 8 के बजाए 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. बीसीसीआई ने सभी 10 टीमों को अलग-अलग दो ग्रुप में बांटा है. हर ग्रुप में 5 टीमें हैं.
बीसीसीआई के शेड्यूल के मुताबिक, हर टीम अपने-अपने ग्रुप की बाकी टीमों के साथ 2-2 मुकाबले खेलेगी. जबकि दूसरे ग्रुप की एक टीम के साथ 2 और बाकी बची टीमों के साथ एक-एक मैच ही खेलेगी. पिछले साल टूर्नामेंट भारत और यूएई में हुआ था. तब 8 टीमों के बीच डबल राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में पूरा टूर्नामेंट खेला गया था, जिसमें हर टीम बाकी बची 7 टीमों के खिलाफ 2-2 मैच खेली थीं.
इसे भी देखें, झूलन गोस्वामी की बायोपिक के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं अनुष्का शर्मा, दिखाई झलक
बीसीसीआई ने जो ग्रुप का बंटवारा किया है. उसमें 4 बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ ग्रुप-बी में रखा गया है. वहीं, आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस को ग्रुप-ए में रखा गया है. मुंबई के साथ ग्रुप-ए में कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स भी शामिल है. आईपीएल में इस सीजन में शामिल लखनऊ सुपर जायंट्स को भी इसी ग्रुप में रखा गया है. वहीं, धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ग्रुप-बी में पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, आरसीबी और गुजरात टाइटन्स है.
ग्रुप – ए | ग्रुप – बी |
मुंबई इंडियंस (5 बार खिताब) | चेन्नई सुपर किंग्स (4 बार खिताब) |
कोलकाता नाइट राइडर्स (2 बार खिताब) | सनराइजर्स हैदराबाद (1 बार खिताब) |
राजस्थाय रॉयल्स (1 बार खिताब) | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर |
दिल्ली कैपिटल्स | पंजाब किंग्स |
लखनऊ सुपर जाइंट्स | गुजरात टाइटंस |
बीसीसीआई ने फाइनल और खिताब के हिसाब से ग्रुप बांटे
बीसीसीआई ने सभी 10 टीमों को उनके आईपीएल खिताब जीतने की संख्या और सबसे अधिक फाइनल खेलने के आधार पर सीडिंग दी है. इस लिहाज से मुंबई इंडियंस को पहले स्थान या पहली सीडिंग दी गई है. क्योंकि मुंबई ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है. जबकि टीम 6 फाइनल खेली है. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का नंबर है. हैदराबाद और राजस्थान ने एक-एक बार खिताब जीता है. लेकिन हैदराबाद ने 2 बार फाइनल खेला है. इसलिए उसे राजस्थान से ऊपर रखा गया है.
खिताब जीतने के हिसाब से सीडिंग तय हुई
सबसे अधिक आईपीएल खिताब जीतने वाली इन टॉप-5 टीमों के बाद उन टीमों को रखा गया है, जो सबसे ज्यादा बार फाइनल खेली हैं. इसी आधार पर विराट कोहली की आरसीबी छठे स्थान पर है. क्योंकि उसने 3 फाइनल खेले हैं. दिल्ली और पंजाब की टीम भी 1-1 फाइनल खेली है. इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स है. इन्हें कीमत के आधार पर ऊपर-नीचे रखा गया है. इसी तरह सभी 10 टीमों को ग्रुप-ए और ग्रुप-बी में बांटा गया है.
IPL-2022 का शेड्यूल जारी, 2 अलग-अलग ग्रुप में बांटी गईं 10 टीम, जानिए- पूरी डिटेल
मुंबई और चेन्नई अलग-अलग ग्रुप में
1, 3,5 और 7 नंबर यानी विषम सीडिंग वाली टीम ग्रुप-ए में है. इसी तरह 2, 4, 6 और 8 नंबर यानी सम सीडिंग वाली टीमों को ग्रुप-बी में रखा गया है. लखनऊ और गुजरात नई टीमें हैं. लखनऊ को ग्रुप-ए में और गुजरात को ग्रुप-बी में रखा गया है.
हर टीम अपने ग्रुप की टीमों के साथ 2-2 मैच खेलेगी
हर टीम अपने ग्रुप की टीमों के साथ 2-2 मैच खेलेगी. इसके अलावा दूसरे ग्रुप में अपने ठीक सामने की सीडिंग वाली टीम से दो बार भिड़ेगी. इसके अलावा बाकी टीमों से एक-एक मैच ही खेलेगी. इसे इस तरह से समझा जा सकता है कि ग्रुप-ए में मुंबई इंडियंस टॉप पर है, तो वो अपने ग्रुप में मौजूद कोलकाता, राजस्थान, दिल्ली, लखनऊ सुपर जायंट्स से 2-2 मैच खेलेगी. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स से भी दो मैच खेलेगी. क्योंकि इस टीम को ग्रुप-बी में पहली सीडिंग मिली है. इसके अलावा ग्रुप-बी की बाकी टीमों से मुंबई पूरे सीजन में एक बार भि़ड़ेगी.
ठीक इसी तरह ग्रुप-बी में आरसीबी चेन्नई, हैदराबाद, पंजाब किंग्स और गुजरात के खिलाफ 2-2 मैच खेलेगी. वहीं, आरसीबी ग्रुप-ए में सीडिंग में अपने बराबर की टीम राजस्थान रॉयल्स से 2 मैच खेलेगी. इसके अलावा बाकी 4 टीम से उसकी टक्कर एक-एक बार ही होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chennai super kings, Cricket news, Csk, IPL, IPL 2022, Rcb, Royals Challengers Bangalore