Tuesday, March 29, 2022
HomeखेलIPL 2022 : CSK के कप्तान धोनी की बढ़ सकती है...

IPL 2022 : CSK के कप्तान धोनी की बढ़ सकती है मुश्किलें, टीम के इस विस्फोटक बल्लेबाज का पहले मैच में खेलना हुआ संदिग्ध


Image Source : IPLT20.COM
Moeen Ali

Highlights

  • आईपीएल 2022 का पहला मैच शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में सीएसके और केकेआर के बीच खेला जाएगा
  • मोईन समय पर नहीं पहुंच पाते हैं तो न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को आईपीएल में डेब्यू का मौका मिल सकता है

मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के अपने शुरुआती मैच में मोईन अली के बिना उतरना पड़ सकता है क्योंकि इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर को 26 मार्च से मुंबई में शुरू होने वाले इस टी20 टूर्नामेंट के लिये अभी तक भारतीय वीजा नहीं मिला है। आईपीएल 2022 का पहला मैच शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में चार बार के चैंपियन चेन्नई और पिछले साल के उप विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। 

‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘पता चला है कि मोईन को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपनी टीम का पहला मैच खेलने के लिये बुधवार तक मुंबई पहुंचना होगा।’’ 

यह भी पढ़ें- IPL 2022 : स्टेडियम में होगी दर्शकों की एंट्री, जानें कहां से खरीदा जा सकता है मैच का टिकट

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘मोईन को आईपीएल के जैव-सुरक्षित वातावरण में प्रवेश करने के लिए तीन दिन तक क्वारंटीन पर रहना होगा और यह देखते हुए सुपर किंग्स के प्रबंधन ने स्वीकार किया है कि उनके पहले मैच में खेलने की संभावना बहुत कम है।’’ 

इसमें कहा गया है कि अगर मोईन समय पर नहीं पहुंच पाते हैं तो न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को आईपीएल में डेब्यू का मौका मिल सकता है। मोईन ने पिछले साल आईपीएल में चेन्न्ई की तरफ से 15 मैचों में 357 रन बनाए और छह विकेट लिये थे। 





Source link

Previous articleकार, पेन, चाबी और अन्य ‘डिज़ाइन’ में आते हैं ये फोन: जानिए कीमत और कहां से खरीदें
Next articleकल लॉन्च होगा ये हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर, 150 km मिलेगी रेंज, जानें क्या है कीमत?
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular