File Photo of Eoin Morgan
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मेगा ऑक्शन में इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर के कप्तान ओएन मोर्गन अनसोल्ड रहे हैं। पिछले सीजन केकेआर के कप्तान रहे मॉर्गन के लिए किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। मोर्गन ने ऑक्शन में खुद को 1.5 करोड़ के बेस प्राइज में रखा था। पिछले सीजन में मोर्गन केकेआर के लिए कप्तान के तौर पर खेले थे। हालांकि पिछले सीजन के बाद टीम ने उन्हें रीलीज कर दिया।
मोर्गन की कप्तानी में केकेआर की टीम ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी जहां उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों का हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, आईपीएल 2021 के सीजन में मॉर्गन ने बल्ले से बेहद निराश किया था। मॉर्गन 2021 सीजन में 17 मैच खेलकर 133 रन ही बना पाए। वहीं मॉर्गन के आईपीएल करिअर की बात करें तो उन्होंने इस लीग में कुल 83 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 122.60 की स्ट्राइक रेट से 1405 रन बनाए हैं। इस लीग में उन्होंने 5 अर्धशतक लगाए जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 68 रनों का है।