Saturday, February 12, 2022
HomeखेलIPL 2022 Auction: शाहरुख खान की टीम ने नहीं किया रीटेन, अब...

IPL 2022 Auction: शाहरुख खान की टीम ने नहीं किया रीटेन, अब गेंद और बल्ले से दिखाया दम; नीलामी में मोटी कीमत तय


नई दिल्ली. आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) से पहले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तरफ से पिछला सीजन खेलने वाले ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने इतिहास रच दिया. वो लगातार 5 टी20 में प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं. उन्होंने यह उपलब्धि बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2022) के इस सीजन में हासिल की है. ऐसे में शाकिब जैसे मैच विनर खिलाड़ी पर आईपीएल के मेगा ऑक्शन में पैसों की बरसात हो तो शायद ही किसी को हैरानी होगी. वो ऑक्शन में सबसे अधिक 2 करोड़ की बेस प्राइस वाली सूची में शामिल हैं.

यह बांग्लादेशी ऑलराउंडर पिछले सीजन में केकेआर का हिस्सा था. लेकिन आईपीएल 2022 के ऑक्शन से पहले टीम ने उन्हें रीटेन नहीं किया. लेकिन उनके इस दमदार प्रदर्शन को देखने के बाद फ्रेंचाइजी जरूर अफसोस कर रही होगी और हो सकता है कि मेगा ऑक्शन में केकेआर उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए भारी भरकम राशि भी खर्च कर दे.

शाकिब लगातार 5टी20 में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए
शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) इस समय बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेल रहे हैं. लीग के पिछले 5 मैच में उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने पिछले 5 मैच में 181 रन जड़े है. इसमें से तीन मैच में उन्होंने 50 या उससे अधिक रन ठोके हैं. वो भी 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से. वहीं, अगर गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने पिछले 5 मैच में कुल 10 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान 23 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. यानी अपने ऑलराउंड खेल के दम पर उन्हें इन पांचों मुकाबलों में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

शाकिब का आईपीएल 2021 में फीका था प्रदर्शन
शाकिब का पिछले आईपीएल में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. उन्होंने केकेआर के लिए सिर्फ 8 मैच खेले थे. इसमें उन्होंने 9.40 के औसत से 47 रन ही बनाए थे. वहीं, गेंदबाजी में भी वो अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे और उन्होंने 8 मैच में सिर्फ 4 विकेट लिए. इसी प्रदर्शन को देखते हुए ही केकेआर ने उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रीटेन नहीं किया. लेकिन अब इस ऑलराउंडर ने लगातार 5 टी20 में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतकर अपनी काबिलिय साबित की है.

IPL Auction 2022: वेस्टइंडीज सीरीज से 5 खिलाड़ियों का ऑक्शन से पहले बढ़ा भाव, मिल सकती है बड़ी राशि

IPL Auction 2022 Live: आईपीएल ऑक्‍शन में अब 600 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, बीसीसीआई ने 10 प्‍लेयर्स जोड़े

केकेआर ने 3.2 करोड़ रुपए में खरीदा था
शाकिब ने अब तक 71 आईपीएल मैच में 793 रन बनाने के सात 63 विकेट भी लिए हैं. केकेआर के अलावा वो 2018 और 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से भी खेल चुके हैं. शाकिब को आईपीएल 2021 के ऑक्शन में केकेआर ने 3.2 करोड़ में खरीदा था. लेकिन इस बार ऑलराउंडर पर कई फ्रेंचाइजियों की नजर होगी और नीलामी में उन्हें खरीदने के लिए टीमों के बीच मारामारी मच सकती है.

Tags: IPL, IPL Auction, KKR, Shakib Al Hasan





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular