Wednesday, February 2, 2022
HomeखेलIPL 2022 Auction: विकेटकीपर्स की उम्र में 13 साल का अंतर, पर...

IPL 2022 Auction: विकेटकीपर्स की उम्र में 13 साल का अंतर, पर सभी हैं तूफानी, हो सकते हैं मालामाल


नई दिल्ली. आईपीएल (IPL) में अगर विकेटकीपर की बात होती है तो सबसे पहले एमएस धोनी (MS Dhoni) का नाम याद आता है. वे बतौर बल्लेबाज और बतौर कप्तान आईपीएल में इतिहास बना चुके हैं. उन्होंने अपनी कप्तनी में सीएसके (CSK) को 4 बार चैंपियन बनाया है. अब बात आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन की. इस बार सभी टीमों की नजर 6 विकेटकीपर्स पर हैं. इसमें कोई 23 साल का है, तो कोई 36 साल का. लेकिन सभी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में इन पर करोड़ों रुपए की बोली लग सकती है. आइए आपको इनके बारे में जानकारी देते हैं.

सबसे पहले बात 23 साल के युवा विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) की. पिछले सीजन में वे मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से उतरे थे. लेकिन मौजूदा सीजन के लिए टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया है. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर वे मौजूदा ऑक्शन के सबसे महंगे स्लैब 2 करोड़ रुपए में शामिल हैं. उनके टी20 करियर की बात करें तो वे 104 पारियों में 2726 रन बना चुके हैं. 2 शतक और 15 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 134 का है, जो बेहद शानदार है. आईपीएल के प्रदर्शन के दम पर वे टीम इंडिया (Team India) में भी जगह बनाने में सफल रहे थे.

डिकॉक और बेयरस्टो भी पीछे नहीं

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton De Kock) लंबे समय तक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा रहे. वे टी20 के आक्रामक बल्लेबाजों में से एक हैं. वे 230 पारियों में 7113 रन बना चुके हैं. 4 शतक और 44 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 138 का है. ईशान और डिकॉक दोनों का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए हैं. वहीं इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को 1.5 करोड़ के बेस प्राइज में शामिल किया गया है. वे पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का हिस्सा थे. वे टी20 की 153 पारियों में 31 की औसत से 3904 रन बना चुके हैं. 3 शतक और 22 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 138 का है.

36 साल के कार्तिक भी पीछे नहीं

36 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के पास लंबा अनुभव है. वे पिछले सीजन में केकेआर (KKR) का हिस्सा थे और वे टीम की कमान भी संभाल चुके हैं. उन्हें 2 करोड़ रुपए वाली लिस्ट में शामिल किया गया है. वे टी20 की 290 पारियों में 27 की औसत से 6283 रन बना चुके हैं. 30 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 133 का है. ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड (Matthew Wade) हालांकि आईपीएल में अधिक नहीं दिखे हैं.

यह भी पढ़ें: IPL Auction: हर्षट पटेल को 32 विकेट लेने पर मिले 2 करोड़! 2 विकेट लेने वाला भी उनके बराबर, देखें पूरी लिस्ट

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में खेली गई उनकी पारी आज भी सभी को याद है. इस कारण ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची थी. वे टी20 की 147 पारियों में 27 की औसत से 3342 रन बना चुके हैं. एक शतक और 21 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 136 का है. उनका भी बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए रखा गया है. वहीं वेस्टइंडीज के युवा विकेटकीपर निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) भले ही पिछले सीजन में अच्छा ना खेल सके हों, लेकिन उन पर भी बड़ी बोली लग सकती है. वे 195 पारियों में 4110 रन बना चुके हैं. एक शतक और 20 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 142 का है.

Tags: BCCI, Dinesh karthik, IPL, Ishan kishan, Jonny Bairstow, Matthew wade, Nicholas Pooran, Quinton de Kock



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular