नई दिल्ली. आईपीएल के 14वें एडिशन में प्लेऑफ तक का सफर तय करने वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने मेगा ऑक्शन के पहले दिन कुल 9 खिलाड़ियों को खरीदा. आईपीएल मेगा नीलामी 2022 (IPL Mega Auction 2022) में सबसे कम पर्स के साथ उतरी दिल्ली ने जो खिलाड़ी खरीदे उनपर कुल 73.50 करोड़ रुपये खर्च किए. अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम दूसरे दिन रविवार को 16.50 करोड़ रुपये के साथ नीलामी में उतरेगी. पिछली बार ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में टीम ने लीग स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष पर रहकर प्लेऑफ का टिकट कटाया था.
दिल्ली ने मेगा ऑक्शन से पहले जिन 4 खिलाड़ियों को रीटेन किया, उनमें ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और एनरिच नोर्त्जे शामिल हैं. पंत को दिल्ली ने 16 करोड़ जबकि अक्षर को 9 करोड़ रुपये में रीटेन किया है. वहीं पृथ्वी को 7.50 करोड़ और नोर्त्जे को 6.50 करोड रुपये में बरकरार रखा. ‘लॉर्ड’ शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) पर दिल्ली ने पहले दिन सबसे बड़ी बोली लगाई. दिल्ली ने शार्दुल को अपने साथ जोड़ने के लिए 10 करोड़ से अधिक खर्च किए. दिल्ली की टीम में अब कुल 13 खिलाड़ी हो गए हैं , जिनमें 4 रिटेन खिलाड़ी शामिल हैं.
कुल मिलाकर देखें तो दिल्ली ने कम पैसों में शानदार खिलाड़ियों को नीलामी के पहले दिन खरीदे. टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) और मिशेल मार्श को दिल्ली ने उम्मीद के मुताबिक बेहद कम रकम में अपने साथ जोड़ने में सफलता पाई. वॉर्नर पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेले थे. वह अपनी कप्तानी में हैदराबार को चैंपियन बना चुके हैं.
दिल्ली कैपिटल्स स्क्वॉड
कुलदीप यादव (2 करोड़), शार्दुल ठाकुर (10.75 करोड़), मिशेल मार्श (6.50 करोड़), डेविड वॉर्नर (6.25 करोड़), मुस्ताफिजुर रहमान (2 करोड़), अश्विन हेब्बार (20 लाख), केएस भरत (2 करोड़), कमलेश नागरकोटि (1.1 करोड़), सरफराज खान (20 लाख).
रीटेन खिलाड़ी- पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़), ऋषभ पंत (16 करोड़), एनरिच नॉर्त्जे, अक्षर पटेल (9 करोड़).
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: David warner, Delhi Capitals, IPL Auction, Ks bharat, Mitchell Marsh, Rishabh Pant, Shardul thakur