Wednesday, April 13, 2022
HomeखेलIPL 2022: 36 पर 2 से, 201 पर 2 तक; शिवम दुबे-रॉबिन...

IPL 2022: 36 पर 2 से, 201 पर 2 तक; शिवम दुबे-रॉबिन उथप्पा ने 165 रन की साझेदारी में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी


Image Source : ट्विटर (CHENNAI SUPER KINGS)
रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे

Highlights

  • शिवम-उथप्पा ने की 165 रनों की साझेदारी
  • रॉबिन उथप्पा ने बनाया आईपीएल का सर्वोच्च स्कोर
  • आईपीएल 2022 में हुई सबसे बड़ी साझेदारी

आईपीएल 2022 के 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी प 23 रनों की शानदार जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए डिफेंडिंग चैंपियंस ने इस सीजन का सर्वाधिक 216 रनों का स्कोर बनाया था। जिसमें मुख्य आकर्षण थी तीसरे विकेट के लिए रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे की 165 रनों की साझेदारी। चेन्नई का स्कोर एक वक्त पर 36 पर दो विकेट था। लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने इसे 201 पर 2 तक पहुंचाया और इस दौरान कई रिकॉर्ड्स भी बनाए।

रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे की शानदार पारियों की बदौलत चेन्नई ने इस मैच में पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 216 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजों ने भी आरसीबी के बल्लेबाजों को रोका और उन्हें लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया। हालांकि, बैंगलोर ने 193 रन बना लिए थे लेकिन मुकेश चौधरी, महेश तीक्षाना और कप्तान जडेजा ने शुरुआती झटके देकर आरसीबी को दबाव में ला दिया था।

उथप्पा और शिवम ने बनाए ये रिकॉर्ड

  1. शिवम दुबे 95 रन नाबाद: शिवम दुबे ने इस मैच में 46 गेंदों पर नाबाद 95 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 8 छक्के शामिल थे। सीएसके और आरसीबी के मैच में यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले 2011 के फाइनल में मुरली विजय ने भी 95 रनों की पारी चेन्नई के लिए खेली थी।
  2. रॉबिन उथप्पा सर्वोच्च आईपीएल स्कोर: रॉबिन उथप्पा ने 50 गेंदों पर 88 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 4 चौके और 9 छक्के लगाए। यह आईपीएल में उनका सर्वाधिक स्कोर था। इससे पहले 2017 में उन्होंने राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के खिलाफ 87 रनों की पारी खेली थी।
  3. सबसे बड़ी साझेदारी: रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने तीसरे विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी की। इस सीजन की यह सबसे बड़ी साझेदारी थी। वहीं आईपीएल के इतिहास में सीएसके द्वारा की गई दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी थी। टीम के लिए 2020 में शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस ने पंजाब के खिलाफ 181 रनों की सर्वाधिक साझेदारी की थी।
  4. आखिरी 10 ओवर में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर: रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे की इस शानदार साझेदारी की बदौलत चेन्नई ने आखिरी 10 ओवर यानी 11 से 20 ओवर तक 156 रन बनाए। आईपीएल इतिहास का यह तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। आरसीबी ने 2016 में सर्वाधिक आखिरी 10 ओवर में 172 रन बनाए थे।

 

 

गौरतलब है कि लगातार चार हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को सीजन-15 में पहली जीत नसीब हुई। इस जीत का पूरा-पूरा श्रेय जाता है शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा को। चेन्नई ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 216 रन बनाए थे। जवाब में आरसीबी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 193 रन बना पाई। सीएसके ने यह मैच 23 रनों से जीत लिया। 95 रनों की शानदार नाबाद पारी के लिए शिवम दुबे को मैन ऑफ द मैच चुना गया।





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular