Wednesday, March 30, 2022
HomeखेलIPL 2022: हार्दिक पंड्या बतौर गेंदबाज हुए फेल, दीपक हुडा और आयुष...

IPL 2022: हार्दिक पंड्या बतौर गेंदबाज हुए फेल, दीपक हुडा और आयुष ने खेली आक्रामक पारी


मुंबई. आईपीएल 2022 (IPL 2022) का चौथा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है. मैच में (LSG vs GT) लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 158 रन बनाए. दीपक हुडा (Deepak Hooda) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 55 रन बनाए. वहीं युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी ने भी 54 रन की पारी खेली. एक समय लखनऊ का स्कोर 4 विकेट पर 29 रन था. ऐसे में उसके 100 रन के पहुंचने के बारे में भी संशय था. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की बात करें तो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 25 रन दिए और 3 विकेट झटके. दोनों ही टीमें पहली बार टी20 लीग में उतर रही हैं.

गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार कोई मुकाबला खेलने उतरे. उन्होंने मैच में 4 ओवर गेंदबाजी भी की. हालांकि वे महंगे रहे और 37 रन दिए. वे विकेट भी नहीं ले सके. उनके चौथे ओवर में 22 साल के बदोनी ने एक छक्का और 2 चौका जड़ा. इसी ओवर में दीपक हुडा ने भी एक चौका जड़ा. इस ओवर में 19 रन बने. यहीं से लखनऊ की टीम ने लय पकड़ी.

8 बाउंड्री लगाई हुडा ने

दीपक हुडा की बात करें तो उन्होंने 41 गेंद पर 55 रन बनाए. 6 चौका और 2 छक्का लगाया. उन्होंने 5वें विकेट के लिए आयुष बदोनी के साथ 87 रन जोड़े. लेग स्पिनर राशिद खान ने उन्हें आउट किया. राशिद ने 4 ओवर में 27 रन दिए और एक विकेट लिया. आयुष और क्रुणाल पंड्या ने छठे विकेट के लिए 40 रन की साझेदाारी करके स्काेर को 150 रन के पार पहुंचाया.

IPL 2022: शुभमन गिल ने पकड़ा आईपीएल का सबसे बेहतरीन कैच, Video देखकर सभी कर रहे हैं सलाम

LSG vs GT: मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, 17 करोड़ वाले खिलाड़ी को पहली गेंद पर किया आउट

आयुष ने 41 गेंद का सामना किया और 54 रन बनाए. 4 चौके और 3 छक्के जड़े. उन्हें तेज गेंदबाज वरुण एरॉन ने आउट किया. क्रुणाल पंड्या 21 और दुष्मंथा चमीरा एक रन बनाकर नाबाद रहे. क्रुणाल ने 13 गेंद का सामना किया और 3 चौके जड़े. एरॉन काफी महंगे रहे. उन्होंने 45 रन दिए. हालांकि उन्हें 2 विकेट जरूर मिला. इससे पहले टी20 लीग के मौजूदा सीजन के खेले गए तीनों मुकाबले बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं.

Tags: Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL, IPL 2022, KL Rahul, Lucknow Super Giants



Source link

Previous articleप्रेग्नेंसी में देबिना पर चढ़ा योगा का जुनून, बड़े से बेबी बंप के साथ किया ऐसा कि याद आ जाएंगी अनुष्का
Next articleसगाई में पहनें इस तरह की बनारसी साड़ी, दिखेगा डिफ्रेंट लुक
RELATED ARTICLES

मियामी ओपन से बाहर हुए रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा, भारतीय चुनौती हुई समाप्त

IPL 2022, KKR vs RCB Preview: केकेआर ने किया है टूर्मामेंट धमाकेदार शुरुआत, पहली जीत की तलाश में आरसीबी

रोनाल्डो को मिला विश्व कप जीतने का एक और मौका, पुर्तगाल ने किया क्वालीफाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Down(2019) Thriller, Mystery, Movie Explaine in hindi | #hollywood #hollywoodmovie #Hindidoubedmovie

BSNL के इस प्लान में 365 दिनों के लिए मिलेगा 600GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा