मुंबई. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने बतौर कप्तान पहले ही आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. एक मुकाबले में (RR vs GT) गुजरात टाइटंस के कप्तान पंड्या ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा. यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है. इससे पहले उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी अर्धशतक जड़ा था. गुजरात ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 192 रन संघर्षपूर्ण स्कोर खड़ा किया है. गुजरात ने इस मुकाबले से पहले 4 में से 3 मैच में जीत दर्ज की है. यानी बतौर कप्तान पंड्या का प्रदर्शन अच्छा रहा है. वे 200 रन तक पहुंचने वाले पहले कप्तान भी बन गए हैं. इतना ही वे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.
हार्दिक पंड्या 52 गेंद पर 87 रन नाबाद रहे. 8 चौका और 4 छक्का लगाया है. स्ट्राइक रेट 167 का रहा. उन्होंने 33 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. 6 चौका और एक छक्का लगाया. आईपीएल के करियर में उन्होंने पहली बार लगातार 2 मैच में अर्धशतक लगाया है. अंतिम मुकाबले में उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 42 गेंद पर नाबाद 50 रन बनाए थे. 4 चौका और एक छक्का लगाया था. यह उनके ओवररऑल टी20 करियर का 10वां अर्धशतक है. वे 200 से अधिक चौके और 160 से अधिक छक्के लगा चुके हैं. पंड्या लंबे समय तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे. लेकिन ऑक्शन से पहले मुंबई ने उन्हें रिलीज कर दिया था.
200 रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी
हार्दिक पंड्या मौजूदा सीजन में 200 रन तक पहुंचने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे में 2 खिलाड़ी गुजरात के ही हैं. राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर ने 218 रन बनाए हैं. एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है. पंड्या 228 रन के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं. सीएसके के शिवम दुबे ने 2 अर्धशतक के सहारे 207 रन बनाए हैं. गुजरात के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने 2 अर्धशतक के सहारे 5 पारियों में 200 रन बनाए हैं. औसत 40 का और स्ट्राइक रेट 153 का है. हमेशा उनके स्ट्राइक रेट की बात होती थी. लेकिन मौजूदा सीजन में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. वे 5 में से 4 पारियों में 30 से अधिक रन बनाए हैं.
हार्दिक पंड्या पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट में उतरे. वे चोट के कारण लंबे समय तक गेंदबाजी से दूर रहे. लेकिन वे अब तक 4 मैच में 16 ओवर गेंदबाजी की है. यानी हर मैच में 4 ओवर का कोटा पूरा किया है और 4 विकेट भी झटके हैं. इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप होना है. ऐसे में पंड्या का फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए राहत वाली बात है. वे टी20 में 179 मैच में 113 विकेट झटक चुके हैं. 38 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.
IPL 2022: विराट और रोहित को आउट करने का ख्वाब लेकर आईपीएल में उतरे, ऐसी है यश दयाल की कहानी
हार्दिक पंड्या जब बल्लेबाजी करने उतरे थे, तब टीम 15 रन पर 2 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. उन्होंने अभिनव मनोहर के साथ अर्धशतक साझेदारी करके टीम को संभाला. 55 गेंद पर 86 रन की साझेदारी की. अभिनव ने 28 गेंद पर 43 रन बनाए. 4 चौका और 2 छक्का जड़ा. इसके अलावा डेविड मिलर भी 14 गेंद पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे. 5 चौका और एक छक्का लगाया. उन्होंने पंड्या के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL, IPL 2022, Rajasthan Royals, Sanju Samson