Wednesday, March 30, 2022
HomeखेलIPL 2022: हार्दिक पंड्या ने बतौर कप्तान पहला मैच जीता, मिलर और...

IPL 2022: हार्दिक पंड्या ने बतौर कप्तान पहला मैच जीता, मिलर और तेवतिया ने पलटा मैच


मुंबई. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम पहली बार आईपीएल में उतर रही है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के अपने पहले मुकाबले में टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हराया. कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने 33 रन की अच्छी पारी खेली. बतौर कप्तान उन्होंने आईपीएल में जीत के साथ आगाज किया है. डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने मैच का रुख बदला. केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 158 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात ने लक्ष्य को 19.4 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया. टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन की बात की जाए तो चारों मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम हालांकि अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी थी. ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल (0) पहले ओवर में दुष्मंथा चमीरा की गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में आउट हुए. नंबर-3 पर उतरे विजय शंकर भी फेल रहे. वे चमीरा की गेंद पर सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गई. 15 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद मैथ्यू वेड और हार्दिक पंड्या ने तीसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े. हार्दिक 28 गेंद पर 33 रन बनाकर बड़े भाई और बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पंड्या की गेंद पर आउट हुए. हार्दिक ने 5 चौका और एक छक्का लगाया.

हुडा ने दिया वेड के रूप में बड़ा झटका

ऑफ स्पिनर दीपक हुडा ने बल्ले के बाद गेंद से भी कमाल किया. उन्होंने ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को आउट करके गुजरात को चौथा झटका दिया. वेड ने 29 गेंद पर 30 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके जड़े. इसके बाद डेविड मिलर और राहुल तेवतिया टीम को संभालने में जुटे. टीम को अंतिम 5 ओवर में 68 रन बनाने थे और 6 विकेट शेष थे.

16वां ओवर बना मैच का टर्निंग पॉइंट

मैच का 16वां ओवर मैच का टर्निंग पॉइंट कहा जा सकता है. ओस के बाद भी केएल राहुल ने दीपक हुडा को उनका तीसरा ओवर हराया. इस ओवर में 22 रन बने. तेवतिया और मिलर दोनों ने एक-एक छक्का और एक-एक चौका लगाया. अब 4 ओवर में 46 रन बनाने थे. 17वें ओवर में रवि बिश्नोई ने 17 रन दिए. अब 3 ओवर में 29 रन की जरूरत थी. इस बीच मिलर 21 गेंद पर 30 रन बनाकर आवेश खान का शिकार बने. उन्होंने तेवतिया के साथ 34 गेंद पर 60 रन जोड़े. अब 15 गेंद पर 21 रन की जरूरत थी.

अंतिम ओवर में बनाने थे 11 रन

गुजरात टाइटंस को अंतिम 2 ओवर में 20 रन बनाने थे. 19वें ओवर की पहली गेंद पर अभिनव मनोहर ने चौका जड़ा. दूसरी गेंद पर रन नहीं बना. तीसरी गेंद पर एक रन बना. चौथी गेंद पर तेवतिया रन नहीं बना सके. 5वीं गेंद पर जड़ा चौका. अंतिम गेंद पर रन नहीं बना. अंतिम ओवर में 11 रन बनाने थे. अभिनव ने आवेश की पहली गेंद पर चौका जड़ा. दूसरी गेंद पर फिर चौका लगाया. तीसरी गेंद पर एक रन बना. चौथी गेंद पर तेवतिया ने चौका लगाकर जीत दिलाई. तेवतिया 24 गेंद पर 40 रन और अभिवन 7 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे. तेवतिया ने 5 चौका और 2 छक्का लगाया. वहीं अभिनव ने 3 चौके जड़े.

हुडा और बदोनी ने पारी को संभाला

इससे पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही. मोहम्मद शमी ने पहली ही गेंद पर कप्तान केएल राहुल को शून्य के स्कोर पर आउट किया. क्विंटन डिकॉक ने 7, एविल लुईस ने 10 और मनीष पांडे ने 6 रन बनाए. टीम का स्कोर 4 विकेट पर 29 रन हो गया था. 4 में से 3 विकेट शमी ने झटके थे.

IPL 2022: शुभमन गिल ने पकड़ा आईपीएल का सबसे बेहतरीन कैच, Video देखकर सभी कर रहे हैं सलाम

LSG vs GT: मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, 17 करोड़ वाले खिलाड़ी को पहली गेंद पर किया आउट

इसके बाद दीपक हुडा और डेब्यू कर रहे आयुष बदोनी ने 5वें विकेट के लिए 87 रन जोड़कर टीम को संभाला. हुडा ने 41 गेंद पर 55 रन जबकि बदोनी ने 41 गेंद पर 54 रन बनाए. क्रुणाल पंड्या 13 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे. गुजरात की ओर से तेज गेंदबाज वरुण एरॉन को भी 2 विकेट मिला.

Tags: Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL, IPL 2022, Lucknow Super Giants, Mohammed Shami



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

RRR (2022) Movie Explained In Hindi | Rise Roar Revolt Ending Explained | Mystery Explainer

Ilzaam The Mystery | Bollywood Hindi Suspense Thriller [email protected] Films