Suresh Raina
Highlights
- आईपीएल के इतिहास में ये दूसरी बार जब सुरेश रैना नहीं खेल रहे हैं
- इससे पहले साल 2020 के आईपीएल में भी नहीं खेले थे सुरेश रैना
- अब रवि शास्त्री के साथ कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे सुरेश रैना
आईपीएल का मंच सज चुका है। सभी टीमें तैयार हैं और खिलाड़ी अपनी अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं। इस बाद दस टीमों का आईपीएल है। सभी टीमें कोशिश करेंगी कि वे आईपीएल का खिताब इस बार जीतें, इसके लिए जीतोड़ मेहनत भी हो रही है। इस बीच मेगा ऑक्शन से लेकर अब तक जिस खिलाड़ी की सबसे ज्यादा चर्चा रही, वो हैं सुरेश रैना। सुरेश रैना पिछले कई साल से सीएसके के लिए खेल रहे थे, लेकिन इस बार के मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया, उम्मीद थी कि मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपरकिंग्स उन्हें फिर से अपने पाले में कर लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
सीएसके ने सुरेश रैना को किया रिलीज, मेगा ऑक्शन में भी नहीं लिया
सीएसके के अलावा भी किसी टीम ने उनमें रुचि नहीं दिखाई। इसको लेकर फैंस काफी नाराज भी हुए। लेकिन अब तय हो गया है कि सुरेश रैना आईपीएल में नजर आएंगे। हालांकि वे मैदान में नहीं, लेकिन कमेंट्री बॉक्स में बैठकर मैच का हाल बताएंगे। स्टार स्पोर्ट्स की ओर से ऐलान कर दिया गया है कि सुरेश रैना इस बार उनके कमेंट्री पैनल में शामिल होंगे और कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। इसके साथ ही टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री भी कमेंट्री करेंगे। रवि शास्त्री तो पहले भी कमेंट्री करते रहे हैं, लेकिन सुरेश रैना पहली बार इस भूमिका में नजर आएंगे। इसको लेकर फैंस उस वक्त का इंतजार कर रहे हैं, जब लोग उन्हें टीवी पर कमेंट्री करते हुए सुनेंगे और देखेंगे।
सुरेश रैना की बेस प्राइज दो करोड़ रुपये थी
सुरेश रैना पहले आईपीएल से चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ही खेलते आए हैं, जब दो साल के लिए सीएसके पर बैन लगा था तब वे गुजरात लायंस की टीम से जुड़े थे और कप्तानी भी कर रहे थे। लेकिन जैसे ही सीएसके की वापसी हुई, सुरेश रैना भी टीम से वापस जुड़ गए। इससे पहले केवल आईपीएल 2020 में ऐसा हुआ था कि सुरेश रैना आईपीएल नहीं खेले थे। सुरेश रैना ने अपना बेस प्राइज दो करोड़ रुपये रखा था, लेकिन उन्हें इतनी बड़ी कीमत पर खरीदेन में किसी ने भी रुचि नहीं दिखाई। जब कुछ खिलाड़ी चोटिल होकर आईपीएल से बाहर हुए तो उम्मीद थी कि सुरेश रैना उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर जुड़ सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लेकिन अब सुरेश रैना नई भूमिका के लिए तैयार हो रहे हैं। आईपीएल के पहले मैच यानी 26 मार्च को सुरेश रैना टीवी पर कमेंट्री पैनल में बैठे हुए नजर आएंगे।