Highlights
- मेश ने अपने पहले ही ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स के रुतुराज गायकवाड़ को आउट कर टीम को शुरुआती सफलता दिलाई थी
- उमेश यादव के इस दमदार गेंदबाजी के बदौलत की केकेआर की टीम सीएसके को 5 विकेट पर सिर्फ 131 रन ही बनाने दिए
- मैच में उमेश ने 4 ओवर के स्पेल में 20 रन खर्च कर 2 विकेट झटके
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के पहले ही मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। नो बॉल के साथ मैच में गेंदबाजी का आगाज करने वाले उमेश ने अपने पहले ही ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स के रुतुराज गायकवाड़ को आउट कर टीम को शुरुआती सफलता दिलाई। मैच में उमेश ने 4 ओवर के स्पेल में 20 रन खर्च कर 2 विकेट झटके।
उमेश यादव के इस दमदार गेंदबाजी के बदौलत की केकेआर की टीम सीएसके को 5 विकेट पर सिर्फ 131 रन ही बनाने दिए। सीएसके के द्वारा मिले 132 रनों के लक्ष्य को केकेआर ने 18.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाकर मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें- CSK vs KKR : CSK को मिली 6 विकेट से हार, जानिए पूरे मैच का हाल
केकेआर की इस शानदार जीत के बाद उमेश यादव ने कहा, ”दो साल के बाद मैं सफेद गेंद के फॉर्मेट में अपने इस प्रदर्शन से काफी खुश हूं। मैं लंबे समय से लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में नहीं खेल रहा था। मैं अपने मुख्य कोच और कप्तान को शुक्रिया कहना चाहता हूं जिन्होंने मुझे भरोसा दिया कि मैं पहले मैच के प्लेइंग में रहुंगा।”
उन्होंने कहा, ”पिछले कुछ समय से सिर्फ टेस्ट मैच खेलने के कारण मैं वास्तव में अपनी लय पर काम कर रहा हूं, क्योंकि शुरुआत में गेंद स्विंग कराने के लिए आपको सही जगह पर गेंद को पटकना पड़ता है।”
यह भी पढ़ें- IPL 2022 KKR vs CSK : पहले मैच में क्यों मिली हार, रविंद्र जडेजा ने खुलकर बताया
उमेश यादव ने कहा, ”एक तेज और आउट स्विंग गेंदबाज होने के नाते जब आपको पहले ही ओवर में विकेट मिलता है विरोधी टीम पर आप अधिक दबाव बना लेते हैं।”
वहीं सीजन-15 में विजयी आगाज करने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स अब टूर्नामेंट के अपने दूसरे मुकाबले में 30 मार्च को DY पाटिल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ भिड़ेगा।