इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के पूरे शेड्यूल को जारी कर दिया गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है और पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा जबकि आखिरी लीग मैच 22 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। वहीं फाइनल मुकाबला 29 मई होगा।
आईपीएल 2022 का पहला मैच भारतीय समयानुसार शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। आईपीएल के इस 15वें सीजन के सभी मैचों का आयोजन कुल चार वेन्यू पर किया जा रहा है। वानखेड़े स्टेडियम के अलावा ब्रेबौर्न स्टेडियम, डीवाई पाटिल स्टेडियम और एमसीए स्टेडियम पुणे में मुकाबले खेले जाएंगे।
IPL 2022
IPL 2022
लीग के सभी 70 मैच मुंबई और पुणे में होगा, जिसमें मुंबई में कुल 55 मैच होने हैं, जबकि पुणे में 15 मैच खेले जाएंगे।
आपको बता दें कि इस सीजन में दो नए फ्रेंचाइची लखनऊ और गुजरात की टीम को शामिल किया गया है। इस तरह टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है। आईपीएल के इस 15वें सीजन में 10 टीमों को कुल दो ग्रुप में बांटा गया है।