नई दिल्ली. भारत के पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह का मानना है अगर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2022 (IPL 2022) में एक और मैच हार जाती है, तो वह प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम हो सकती है. उनके मुताबिक, इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में सीएसके का वो विजयी रूप नजर नहीं आया है, जिसके लिए उसे जाना जाता है. टूर्नामेंट में टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिनमें उसे हार का सामना करना पड़ा. पूर्व क्रिकेटर के मुताबिक, चेन्नई पर टूर्नामेंट से जल्द बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.
लंबे समय बाद सीएसके की टीम में कुछ परिवर्तन किए गए. इस साल टीम में नए कप्तान के अलावा कुछ नए खिलाड़ी भी शामिल हैं. एमएस धोनी ने लगातार 12 साल चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने बाद इस सत्र में टीम की कप्तानी छोड़ दी. उन्होंने रवींद्र जडेजा को नया कप्तान बनाया. लेकिन जडेजा अब तक अपनी टीम के लिए लकी साबित नहीं हुए हैं.
टॉप 4 में पहुंचना मुश्किल
क्रिकबज से बात करते हुए टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने कहा, लगातार तीन मैच हारना ये दिखाता है कि सीएसके के लिए मुश्किल समय है. अगर ऐसे में टीम एक मैच और हार जाती है, तो उन्हें शीर्ष चार में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा. तब खराब नेट रन रेट आपके आड़े आएगा, क्योंकि अभी कई मैच खेले जाना बाकी हैं.
य़ह भी पढ़ें
IPL 2022: KKR अब और भी खतरनाक, टीम से जुड़ा मैच विनर गेंदबाज, जानिए कब खेलेगा पहला मैच?
आरपी सिंह ने आगे कहा, आईपीएल में 10 टीमों के चलते आप यह भी नहीं जानते कि गणित क्या होगा, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम कितने अंक अर्जित करने होंगे. हमने अभी तक उस सीएसके को नहीं देखा है जिसके आदी हैं. अगर एक साझेदारी को छोड़ दिया जाए तो टीम का चाहे शीर्ष क्रम हो या मिडिल ऑर्डर सबने निराश किया है. उनके मुताबिक, सीएसके पर आईपीएल के इस सीजन में जल्द बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Csk, IPL, IPL 2022, Ravindra jadeja