नई दिल्ली. आईपीएल 2022 में 3 दिन पहले हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 44 रन से हराया था. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के एक फैसले से फैंस और दिग्गज दोनों हैरान थे. दरअसल, सरफराज खान को मैच में 5 विकेट गिरने के बाद भी बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजा गया था. जबकि इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में सरफराज 5 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे और कप्तान ऋषभ पंत के साथ अच्छी पार्टनरशिप की थी. उन्होंने मैच में 28 गेंद में नाबाद 36 रन बनाए थे. इसके बावजूद कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में सरफराज को बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला.
सरफराज से ऊपर अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी बल्लेबाजी के लिए उतरे. हालांकि, यह फैसला दिल्ली टीम के हक में गया. इन दोनों बल्लेबाजों ने आखिरी 2 ओवर में 39 रन ठोक डाले. शार्दुल ने 11 गेंद में नाबाद 29 रन बनाए. अब सरफराज मामले में दिल्ली के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि आखिर में जीत जरूरी होती है और हम ऐसा हासिल करने में सफल रहे.
रिकी पोंटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स के यू-ट्यूब वीडियो में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली जीत के बाद कहा, ‘एक शख्स जिसे में बधाई देना चाहूंगा, वह सरफराज खान हैं. सरफराज को मैंने बीते हफ्ते कहा था कि आपको नंबर तीन पर बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है. टीम शीट में उनका नाम तीन नंबर पर बल्लेबाजी के लिए लिखा गया था. लेकिन जिस तरह से मैच आगे बढ़ा, उन्हें मुकाबले में बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला.
‘टीम के लिए खिलाड़ियों को लचीला रुख अपनाना होगा’
पोटिंग ने आगे कहा कि इसे भूल जाएं और लचीलापन अपनाएं. यही एक टीम का हिस्सा होता है. आखिरकार जीत जरूरी होती है. मुझे खुशी है कि आप उसका हिस्सा बनें. एक दिन आपका नंबर भी आएगा. आपको भी मौका मिलेगा. इसके लिए ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है.
IPL 2022: शिवम और उथ्प्पा ने जड़े 17 छक्के, सीएसके ने अंतिम 10 ओवर में मचाया तहलका
दिल्ली ने 44 रन से मैच जीता था
दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता के खिलाफ 20 ओवर में पांच विकेट पर 215 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 61 और पृथ्वी शॉ ने 51 रन की पारी खेली थी. इसके जवाब में केकेआर 171 रन पर ऑल आउट हो गई थी और दिल्ली यह मुकाबला 44 रन से जीत गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi Capitals, IPL 2022, Ricky ponting, Sarfaraz Khan