पुणे. लॉकी फर्ग्युसन (Lockie Ferguson) ने शानदार गेंदबाजी करके गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 में लगातार दूसरी जीत दिलाई. टीम ने एक मुकाबले में (GT vs DC) दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हराया. टी20 लीग के (IPL 2022) मौजूदा सीजन में हार्दिक पंड्या (Hardil Pandya) ने बतौर कप्तान लगातार दूसरी जीत दर्ज की. मैच में गुजरात ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 171 रन बनाए. ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार अर्धशतक जड़ा. जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 157 रन ही बना सकी. मौजदा सीजन में 10 टीमें उतर रही हैं. गुजरात और राजस्थान को छोड़कर अन्य सभी टीम को कम से कम एक मैच में हार मिल चुकी है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम हालांकि अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी थी. दूसरे ओवर में टिम सिफर्ट को हार्दिक पंड्या ने आउट किया. उन्होंने 3 रन बनाए. पृथ्वी शॉ भी फेल रहे. उन्होंने 7 गेंद पर 10 रन बनाए. उन्हें तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन ने आउट किया. मनदीप सिंह भी 16 गेंद पर 18 रन बनाकर फर्ग्युसन का दूसरा शिकार बने. उन्होंने 4 चौके जड़े. टीम ने 4.5 ओवर में 34 रन 3 विकेट गंवा दिए थे.
पंत और ललित ने टीम को संभाला
तीन विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत और ललित यादव ने तीसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़कर टीम को संभाला. हालांकि ललित 22 गेंद पर 25 रन बनाकर रन आउट हुए. उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद पंत 29 गेंद पर 43 रन बनाकर फर्ग्युसन की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 7 चौके जड़े. टीम ने 5वां विकेट 118 रन के स्कोर पर गंवाया. अब 35 गेंद पर 54 रन बनाने थे.
अक्षर भी नही खेल सके बड़ी पारी
5 विकेट गिरने के बाद रोवमैन पॉवेल और अक्षर पटेल ने टीम को संभालने की कोशिश की. अक्षर पटेल ने पहली 2 गेंद पर 2 चौके लगाए. लेकिन तीसरी गेंद पर वे फर्ग्युसन का चौथा शिकार बने. फर्ग्युसन ने 28 रन देकर 4 विकेट लिए. यह उनका आईपीएल करियर का बेस्ट प्रदर्शन है. शार्दुल ठाकुर 2 रन बनाकर राशिद खान का शिकार बने. दिल्ली को 3 ओवर में 30 रन बनाने थे और 3 विकेट बचे थे.
पॉवेल के आउट होते ही मैच खत्म
दिल्ली कैपिटल्स ने 18वें ओवर में रोवमैन पॉवेल का विकेट गंवाया. इस तरह से मैच पूरी तरह से गुजरात के पक्ष में आ गया. उन्होंने 12 गेंद पर 20 रन बनाए. शमी ने इस ओवर में 2 विकेट झटके. उन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट लिए.
खराब शुरुआत के बाद गिल ने संभाला
इससे पहले दिल्ली ने मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. गुजरात टाइटंस की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी. मैथ्यू वेड एक रन बनाकर पहले ओवर में मुस्तफिजुर रहमान का शिकार बने. नंबर-3 पर उतरे विजय शंकर कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने 20 गेंद पर 13 रन बनाए. 44 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या ने तीसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़े. पंड्या 27 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुए.
IPL 2022: जोस बटलर शतक लगाने के बाद बने सुपरमैन, पकड़ा असंभव कैच, Video
IPL 2022: युजवेंद्र चहल का दुश्मन बना तिहरा शतक लगाने वाला खिलाड़ी, नहीं पूरी करने दी हैट्रिक
इस बीच गिल ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. उन्होंने 46 गेंद पर 84 रन बनाए. यह उनके टी20 करियर का बेस्ट स्कोर है. इससे पहले उन्होंने 78 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी. उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए. डेविड मिलर ने 15 गेंद पर नाबाद 20 रन बनाए. मुस्तफिजुर ने 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट लिए. इसके अलावा खलील अहमद को भी 2 विकेट मिला.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi Capitals, Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL, IPL 2022, Rishabh Pant