नई दिल्ली. युवा क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा कि अगर उन्हें विकल्प दिया जाये तो वह हमेशा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिये खेलना चाहेंगे. गिल इस समय चोट से उबर रहे हैं जिसने उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर कर दिया. केकेआर प्रबंधन ने उन्हें आईपीएल 2022 के मेगा नीलामी (IPL 2022 Mega Auction) से पहले रिलीज कर दिया है जबकि आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर और वरुण चक्रवर्ती को बरकरार रखा है. एक समय उन्हें केकेआर के भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा था.
22 साल का यह भारतीय सलामी बल्लेबाज टीम द्वारा रिलीज किये गये ऑयन मॉर्गन, दिनेश कार्तिक, राहुल त्रिपाठी और नीतिश राणा जैसे खिलाड़ियों में शामिल था. गिल ने कहा, ‘‘मेरा केकेआर फ्रेंचाइजी से जिस तरह का रिश्ता है, वो मेरे लिये सचमुच खास है. एक बार आप किसी एक फ्रेंचाइजी से जुड़ जाते हो तो आप उसी के साथ जुड़े रहना चाहते हो और हमेशा उसी के लिये ही खेलना चाहते हो. अगर मुझे केकेआर के खेलने का विकल्प मिलता है तो मैं हमेशा इसके लिये खेलना चाहूंगा.’’
आईपीएल 2018 से पहले शुभमन गिल को 1.8 करोड़ रूपये में खरीदा गया था. उन्होंने पहले ही सीजन में 13 मैचों में 146.04 के स्ट्राइक रेट से 203 रन बनाये थे. लेकिन बाद में उनका स्ट्राइक रेट कम हो गया जिससे उनकी रन जुटाने की गति की आलोचना की गयी. उन्होंने अभी तक फ्रेंचाइजी के लिये 58 मैचों में 123 के स्ट्राइक रेट से 1417 रन जोड़े हैं. केकेआर के एमडी और सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा, ‘‘इतने सारे खिलाड़ी हैं जिन्हें आप रिटेन करना चाहते हो लेकिन यह ऐसे काम नहीं करता.”
शुभमन गिल ने आईपीएल 2021 में केकेआर की तरफ से 17 मैचों में तीन अर्धशतक की बदौलत 478 रन बनाए थे. हालांकि उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 118 का रहा. उन्होंने केकेआर की नई खोज वेंकटेश अय्यर के साथ 508 रनों की साझेदारी निभाई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, IPL 2022, KKR, Kolkata Knight Riders, Shubhman Gill, Venkatesh Iyer