मुंबई. चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) आखिरकार आईपीएल 2022 में जीत की पटरी पर लौट आई है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 22वें मुकाबले में सीएसके ने आरसीबी को 23 रन से हराया. यह टीम की 5 मैचों में पहली जीत है. इससे पहले खेले गए चारों मैच में उसे हार मिली थी. मैच में (CSK vs RCB) सीएसके ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 216 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया. रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) और शिवम दुबे (Shivam Dube) ने शानदार अर्धशतक जड़ा. दोनों ने मिलकर 183 रन बनाए और 17 छक्के जड़े. जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 193 रन ही बना सकी. यह आरसीबी की 5 मैचों में दूसरी हार है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही. तीसरे ओवर में ऑफ स्पिनर महेश तीक्ष्णा ने कप्तान फाफ डुप्लेसी को आउट किया. उन्होंने 9 गेंद पर 8 रन बनाए. इसके बाद विराट कोहली भी चलते बने. उन्हें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने आउट किया. उन्होंने 3 गेंद पर एक रन बनाया. अनुज रावत 12 और ग्लेन मैक्सवेल 26 रन बनाकर आउट हुए. टीम ने 50 रन पर 4 बड़े विकेट गंवा दिए थे.
सुयश और शाहबाज ने अर्धशतकीय साझेदारी की
4 विकेट जल्द गिरने के बाद आईपीएल डेब्यू कर रहे सुयश प्रभुदेसाई और शाहबाज अहमद ने 60 रन की साझेदारी करके टीम को संभाला. सुयश 18 गेंद पर 34 रन बनाकर तीक्ष्णा का तीसरा शिकार बने. 5 चौका और एक छक्का लगाया. इस बीच शाहबाज 27 गेंद पर 41 रन बनाकर तीक्ष्णा की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 4 चौका लगाया. तीक्ष्णा ने 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट लिए. उन्होंने टी20 करियर में दूसरी बार 4 विकेट लिए.
5 ओवर में बनाने थे 77 रन
आरसीबी को अंतिम 5 ओवर में 77 रन बनाने थे और 4 विकेट शेष थे. 16वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने आरसीबी को 2 झटके दिए. वानिंदु हसारंगा 7 और आकाश दीप शून्य पर आउट हुए. 17वें ओवर में दिनेश कार्तिक मुकेश चौधरी के ओवर में 2 छक्के और एक चौके सहित 23 रन बटोरे. अब टीम को अंतिम 3 ओवर में 48 रन बनाने थे.
18वें ओवर में ब्रावो ने कार्तिक को आउट कर 9वां झटका दिया. उन्होंने 14 गेंद पर 34 रन बनाए. 2 चौका और 3 छक्का लगाया. सिराज 14 और हेजलवुड 7 रन बनाकर नाबाद रहे.
सीएसके का भी कमजोर आगाज
इससे पहले आरसीबी के कप्तान ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. सीएसके के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का खराब प्रदर्शन जारी है. वे 17 रन बनाकर जोस हेजलवुड का शिकार बने. नंबर-3 पर उतरे मोईन अली भी जल्द चलते बने. वे 8 गेंद पर 3 रन बनाकर रन आउट हुए. 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर 2 विकेट पर 60 रन था.
उथप्पा और शिवम दुबे बरसे
10 ओवर के बाद ओपनर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 74 गेंद पर 165 रन की बड़ी साझेदारी की. उथप्पा ने 50 गेंद पर 88 रन बनाए. 4 चौका और 9 छक्का लगाया. वहीं शिवम 46 गेंद पर 95 रन बनाकर नाबाद रहे. 5 चौका और 8 छक्का लगाया. यह उनके टी20 करियर का बेस्ट स्कोर है. टीम ने अंतिम 10 ओवर में 156 रन बनाए. इस कारण 200 का स्कोर बन सका.
IPL 2022: विराट कोहली 3 पारियों में 20 रन तक नहीं बना सके, आईपीएल में खराब प्रदर्शन जारी
IPL 2022: शिवम और उथ्प्पा ने जड़े 17 छक्के, सीएसके ने अंतिम 10 ओवर में मचाया तहलका
आरसीबी के गेंदबाज महंगे रहे. तेज गेंदबाज आकाश दीप ने 4 ओवर में 58 रन दिए. वानिंदु हसारंगा ने 3 ओवर में 35 रन दिए. हालांकि वे 2 विकेट लेने में सफल रहे. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी अब तक आईपीएल के मौजूदा सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chennai super kings, IPL, IPL 2022, Ravindra jadeja, Robin uthappa, Royal Challengers Bangalore, Shivam Dube