Wednesday, April 13, 2022
HomeखेलIPL 2022: विराट कोहली 3 पारियों में 20 रन तक नहीं बना...

IPL 2022: विराट कोहली 3 पारियों में 20 रन तक नहीं बना सके, आईपीएल में खराब प्रदर्शन जारी


मुंबई. विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल में अब तक छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के एक मुकाबले में आरसीबी के पूर्व कप्तान कोहली सीएसके के खिलाफ सिर्फ एक रन बना सके. वे मौजूदा सीजन में अब तक 5 पारियों में बल्लेबाजी करने उतरे हैं और 3 पारियों में 20 रन का आंकड़ा तक नहीं छू सके हैं. वे अब तक अर्धशतक भी नहीं लगा सके हैं. टी20 लीग के 22वें मुकाबले में (CSK vs RCB) सीएसके ने आरसीबी के खिलाफ पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 216 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है. राॅबिन उथप्पा और शिवम दुबे दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेली. जवाब में समाचार लिखे जाने तक आरसीबी ने 6 ओवर में 42 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे.

विराट कोहली 3 गेंद पर एक रन बनाकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी की गेंद पर आउट हुए. शॉर्ट पिच गेंद पर कोहली ने पुल की कोशिश की. डीप स्क्वायर लेग पर शिवम दुबे ने उनका एक आसान सा कैच पकड़ा. इससे पहले कोहली केकेआर के खिलाफ 12 और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सिर्फ 5 रन ही बना सके थे. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 48 और पंजाब किंग्स के खिलाफ नाबाद 41 रन की पारी खेली थी. यानी वे 5 पारियों में सिर्फ 107 रन बना सके हैं.

पिछले सीजन में सिर्फ 3 अर्धशतक

विराट कोहली पिछले आईपीएल सीजन में भी कुछ खास खेल नहीं दिखा सके थे. उन्होंने 15 पारियों में 29 की औसत से 405 रन बनाए थे. 3 अर्धशतक लगाया था. स्ट्राइक रेट सिर्फ 119 का रहा था. यह उनके तीन सीजन का सबसे कम स्कोर था. इससे पहले उन्होंने 2017 में 308 रन बनाए थे. आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड कोहली के ही नाम है. उन्होंने 2016 में 81 की औसत से 973 रन बनाए थे. इसके अलावा वे कभी भी एक सीजन में 600 रन का आंकड़ा नहीं छू सके हैं.

IPL 2022: शिवम और उथ्प्पा ने जड़े 17 छक्के, सीएसके ने अंतिम 10 ओवर में मचाया तहलका

IPL 2022: आरसीबी ने ऑलराउंडर सुयश प्रभुदेसाई को दिया मौका, कर रहे आईपीएल डेब्यू, टी20 का रिकॉर्ड दमदार

आईपीएल के मौजूदा सीजन की बात करें तो 2 बल्लेबाज 200 से अधिक रन बना सके हैं. राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर ने सबसे अधिक 218 रन बनाए हैं. वे मौजूदा सीजन में अब तक शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. शिवम दुबे ने भी 207 रन बनाए हैं.

Tags: Chennai super kings, Faf du Plessis, IPL, IPL 2022, Royal Challengers Bangalore, Virat Kohli



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular