Friday, April 15, 2022
HomeखेलIPL 2022: विराट और रोहित को आउट करने का ख्वाब लेकर आईपीएल...

IPL 2022: विराट और रोहित को आउट करने का ख्वाब लेकर आईपीएल में उतरे, ऐसी है यश दयाल की कहानी


मुंबई. यश दयाल (Yash Dayal) आईपीएल डेब्यू करने जा रहे हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के एक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को मौका दिया है. मैच में (RR vs GT) राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. दोनों ही टीमों ने अब तक 4-4 मुकाबले खेले हैं और 3-3 मैच में जीत दर्ज की है. राजस्थान की टीम अभी टॉप पर है, जबकि गुजरात 5वें स्थान पर है. गुजरात की टीम यदि यह मैच जीत लेती है, तो टॉप पर पहुंच जाएगी.

24 साल के यश दयाल का जन्म उप्र के प्रयागराज में हुआ. उन्होंने गुजरात टीम में चुने जाने के बाद कहा था कि वे विराट कोहली और रोहित शर्मा को आउट करना चाहते हैं. जब मैं लोकल क्रिकेट खेलता था, तो सोचता था कि मैं 135 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा हूं. विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट के दौरान मुझे पता चला कि मैं 140 की रफ्तार से गेंद डाल रहा हूं. मैं 150 किमी प्रति घंटा तक पहुंचना चाहता हूं.

पिता भी रहे हैं क्रिकेटर

यश दयाल के पिता चंद्रपाल दयाल भी क्रिकेटर रहे हैं. 2018 में उन्हें उत्तर प्रदेश की अंडर-23 टीम में जगह मिली थी. ऐसे में वे अब आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे. उन्होंने 5 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. पिता चंद्रपाल उनके पहले कोच रहे थे. उन्होंने अब तक फर्स्ट क्लास के 14 मैच खेले हैं और 50 विकेट झटके हैं. 48 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. वे 17 की औसत से 157 रन भी बना चुके हैं. विजय हजारे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करके उन्होंने सबका ध्यान खींचा था.

IPL 2022: वेस्टइंडीज का क्रिकेटर 6 दिन में बना जीरो से हीरो, एक ओवर में झटके 3 विकेट, मुंबई को दी मात

लिस्ट-ए क्रिकेट की बात करें तो यश दयाल ने 14 मैच में 23 विकेट अपने नाम किए. 31 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. वे 15 टी20 में 15 विकेट ले चुके हैं. 11 रन देकर 2 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. उनका बेस प्राइज 20 लाख रुपए था, लेकिन गुजरात ने उन्हें 3 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदा था. इससे उनकी अहमियत को समझा जा सकता है.

Tags: Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL, IPL 2022, Rajasthan Royals, Sanju Samson



Source link

Previous articleरानी परी की अत्याचारी सास | Atyachari Saas | Hindi Kahani | Moral Story | Saas Bahu | Hindi Kahaniya
Next articleTV खरीदने की सोच रहे हैं तो जल्‍दी कीजिए, कंपनियां बढ़ा सकती हैं दाम, ये हैं वजहें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular