मुंबई. यश दयाल (Yash Dayal) आईपीएल डेब्यू करने जा रहे हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के एक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को मौका दिया है. मैच में (RR vs GT) राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. दोनों ही टीमों ने अब तक 4-4 मुकाबले खेले हैं और 3-3 मैच में जीत दर्ज की है. राजस्थान की टीम अभी टॉप पर है, जबकि गुजरात 5वें स्थान पर है. गुजरात की टीम यदि यह मैच जीत लेती है, तो टॉप पर पहुंच जाएगी.
24 साल के यश दयाल का जन्म उप्र के प्रयागराज में हुआ. उन्होंने गुजरात टीम में चुने जाने के बाद कहा था कि वे विराट कोहली और रोहित शर्मा को आउट करना चाहते हैं. जब मैं लोकल क्रिकेट खेलता था, तो सोचता था कि मैं 135 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा हूं. विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट के दौरान मुझे पता चला कि मैं 140 की रफ्तार से गेंद डाल रहा हूं. मैं 150 किमी प्रति घंटा तक पहुंचना चाहता हूं.
पिता भी रहे हैं क्रिकेटर
यश दयाल के पिता चंद्रपाल दयाल भी क्रिकेटर रहे हैं. 2018 में उन्हें उत्तर प्रदेश की अंडर-23 टीम में जगह मिली थी. ऐसे में वे अब आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे. उन्होंने 5 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. पिता चंद्रपाल उनके पहले कोच रहे थे. उन्होंने अब तक फर्स्ट क्लास के 14 मैच खेले हैं और 50 विकेट झटके हैं. 48 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. वे 17 की औसत से 157 रन भी बना चुके हैं. विजय हजारे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करके उन्होंने सबका ध्यान खींचा था.
लिस्ट-ए क्रिकेट की बात करें तो यश दयाल ने 14 मैच में 23 विकेट अपने नाम किए. 31 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. वे 15 टी20 में 15 विकेट ले चुके हैं. 11 रन देकर 2 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. उनका बेस प्राइज 20 लाख रुपए था, लेकिन गुजरात ने उन्हें 3 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदा था. इससे उनकी अहमियत को समझा जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL, IPL 2022, Rajasthan Royals, Sanju Samson