मुंबई. लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम आईपीएल 2022 के अपने तीसरे मुकाबले अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी है. टूर्नामेंट के (IPL 2022) एक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम ने 9 ओवर में 48 रन बनाकर 3 विकेट गंवा दिए हैं. हालांकि कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) अभी भी क्रीज पर हैं. यह टीम का मौजूदा सीजन का तीसरा मैच है. इससे पहले खेले गए 2 मैच में से उसे एक में जीत मिली है, जबकि एक में हार. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद यह दूसरा मैच (SRH vs LSG) है. केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम को अभी भी पहली जीत की तलाश है.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऑक्शन में मनीष पांडे (Manish Pandey) को 4 करोड़ 60 लाख यानी लगभग 5 करोड़ रुपए में टीम में शामिल किया था. लेकिन वे सीजन के तीनों मैच में बुरी तरह फेल रहे हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले मैच में वे सिर्फ 6 रन बना सके थे. चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ दूसरे मैच में वे फिर फेल रहे और 5 रन बनाकर आउट हुए. साेमवार को एक मैच में वे हैदराबाद के खिलाफ 10 गेंद पर 11 रन बनाकर तेज गेंदबाज राेमारियो शेफर्ड की गेंद पर आउट हुए. एक चौका और एक छक्का लगाया. यानी वे 3 मैच में सिर्फ 22 रन बना सके हैं.
150 से अधिक मैच का अनुभव
32 साल के मनीष पांडे के पास आईपीएल का बड़ा अनुभव है. वे इस मुकाबले से पहले आईपीएल के 156 मैच में 30 की औसत से 3571 रन बना चुके हैं. एक शतक और 21 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 122 का है. उनके ओवरऑल टी20 करियर को देखें तो उन्होंने 276 मैच में 32 की औसत से 6326 रन बनाए हैं. 3 शतक और 36 अर्धशतक लगाया है. यानी वे 39 बार 50 से अधिक रन बना चुके हैं. नाबाद 129 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. स्ट्राइक रेट 124 का है.
बाबर आजम हर चौथे वनडे में लगा रहे शतक, औसत 91 का, दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज
IPL 2022: सुरेश रैना से 8 साल पहले मिले बच्चे ने आईपीएल में किया धमाका, कोच बोले- मुलाकात ने सब बदला
मनीष पांडे टीम इंडिया की ओर से 29 वनडे और 39 टी20 खेल चुके हैं. वनडे में 33 की औसत से 566 रन बनाए हैं. एक शतक और 2 अर्धशतक लगाया है. वहीं टी20 में 44 की औसत से 709 रन बनाए हैं. 3 अर्धशतकीय पारी भी खेली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IPL, IPL 2022, KL Rahul, Lucknow Super Giants, Manish pandey, Sunrisers Hyderabad