मुंबई. लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने आईपीएल 2022 में तीसरी जीत हासिल की. टीम ने टूर्नामेंट के (IPL 2022) अपने चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया. यह दिल्ली की 3 मैचों में दूसरी हार है. मैच में (LSG vs DC) दिल्ली ने पहले खेलते हुए 3 विकेट पर 149 रन बनाए थे. ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 61 रन की आक्रामक पारी खेली. जवाब में लखनऊ ने लक्ष्य को 19.4 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया. क्विंटन डिकॉक ने 80 रन की बेहतरीन पारी खेली. इसके साथ टीम पॉइंट टेबल में 6 अंक के साथ 5वें से दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. केकेआर की टीम टेबल में टॉप पर काबिज है. दिल्ली की टीम 7वें नंबर पर बनी हुई है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने अच्छी शुरुआत की. कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. डिकॉक ने एनरिक नॉर्किया के पहले ओवर में हैट्रिक चौके और एक छक्के सहित 19 रन बटोरे. पावरप्ले के 6 ओवर के बाद टीम का स्कोर बिना विकेट के 48 रन था. इस बीच राहुल 25 गेंद पर 24 रन बनाकर बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव का शिकार बने. पहला विकेट 10वें ओवर में 73 रन के स्कोर पर गिरा.
36 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया
क्विंटन डिकॉक ने 36 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. 6 चौका और एक छक्का लगाया. यह उनका मौजूदा सीजन का दूसरा अर्धशतक है. इससे पहले उन्होंने सीएसके के खिलाफ 61 रन बनाए थे. इस बीच नंबर-3 पर उतरे एविन लुईस बड़ी पारी नहीं खेल सके. वे 13 गेंद पर 5 रन बनाकर ऑफ स्पिनर ललित यादव की गेंद पर आउट हुए. ललित ने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन दिया और एक विकेट लिया.
डिकॉक ने 52 गेंद पर बनाए 80 रन
लखनऊ के 100 रन 14वें ओवर में पूरे हुए. टीम को अंतिम 6 ओवर में 46 रन बनाने थे और 8 विकेट शेष था. एनरिक नॉर्किया महंगे साबित हुए. उन्होंने 2.2 ओवर में 36 रन दिए. दो बीमर गेंद फेंकने के कारण उन्हें गेंदबाजी करने से रोक दिया गया. इस बीच डिकॉक 52 गेंद पर 80 रन बनाकर कुलदीप की गेंद पर आउट हुए. 9 चौका और 2 छक्का लगाया.
4 ओवर में बनाने थे 28 रन
डिकॉक के आउट होने के बाद लखनऊ को अंतिम 4 ओवर में जीत के लिए 28 रन बनाने थे. दीपक हुडा और क्रुणाल पंड्या क्रीज पर थे. इस बीच 2 ओवर में दिल्ली के गेंदबाजों ने सिर्फ 9 रन दिए और मैच को रोचक बनाने की कोशिश की. अब गुजरात को 12 गेंद पर 19 रन बनाने थे. 19वां ओवर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने डाला. उन्होंने 14 रन दिए. क्रुणा पंड्या ने छक्का जड़ा. अंतिम ओवर में 5 रन बनाने थे. गेंदबाज शार्दुल ठाकुर थे. पहली गेंद पर हुडा 13 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए. दूसरी गेंद पर आयुष बदोनी रन नहीं बना सके. तीसरी गेंद पर चौका जड़ दिया. चौथी गेंद पर बदोनी ने छक्का लगाकर जीत दिलाई दी. क्रुणाल पंड्या 14 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे.
शॉ और वॉर्नर ने दिलाई तेज शुरुआत
इससे पहले लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. जवाब में दिल्ली ने तेज शुरुआत की. पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में 67 रन जोड़े. इस बीच शॉ ने मौजूदा सीजन का अपना पहला अर्धशतक लगाया. वे 34 गेंद पर 61 रन बनाकर आउट हुए. 9 चौका और 2 छक्का लगाया. हालांकि वॉर्नर सिर्फ 4 रन ही बना सके.
बीच के ओवरों में टीम लड़खड़ाई
अच्छी शुरुआत के बीच दिल्ली की टीम के बीच ओवरों में लड़खड़ा गई. टीम ने विकेट अधिक नहीं गंवाया, लेकिन बल्लेबाज रन नहीं बना सके. 15 ओवर के बाद टीम का स्कोर 3 विकेट पर 99 रन था. 8 ओवर के बाद टीम का स्कोर एक विकेट पर 68 रन था. यानी बीच के 7 ओवर में दिल्ली के बल्लेबाज सिर्फ 31 रन बना सके. इस कारण टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी.
IPL 2022: 10 हजार रन बनाने वाला बल्लेबाज जूनियर गेंदबाज के आगे बेहाल, 6 गेंद में 3 बार आउट
IPL 2022: पृथ्वी शॉ ने तूफानी अर्धशतक जड़ा, दूसरे छोर पर डटे वॉर्नर सिर्फ 4 रन बना सके
अंतिम 5 ओवर में बने 50 रन
हालांकि अंतिम 5 ओवर में ऋषभ पंत और सरफराज अहमद ने अच्छे हाथ दिखाए और 50 रन बटोरे. इस कारण टीम 149 रन के स्कोर तक पहुंच सकी. पंत 36 गेंद पर 39 और सरफराज 28 गेंद पर 36 रन बनाकर नाबाद रहे. लखनऊ की ओर से लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने कसी हुई गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिया. ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम ने 4 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi Capitals, IPL, IPL 2022, KL Rahul, Lucknow Super Giants, Quinton de Kock, Rishabh Pant