आईपीएल के अब तक 15 साल के इतिहास में मुंबई इंडियंस का ये सबसे खराब साल है। टीम को अपने लगातार छह मैचों में हार मिली है। इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ, जब मुंबई इंडियंस अपने शुरुआती लगातार छह मैच हारी हो। वहीं टीम के कप्तान रोहित शर्मा का भी फार्म अच्छा नहीं चल रहा है। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में एमआई के कप्तान रोहित शर्मा ने एक ऐसा शर्मनाक कीर्तिमान बना दिया है, जो शायद ही कोई बल्लेबाज बनाना चाहे। रोहित शर्मा अब आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वे 14वीं बार बिना खाता खेले आउट होकर पवेलियन लौट गए।
आज के मैच में सीएसके के कप्तान रविंद्र जडेजा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन। लेकिन मैच की दूसरी ही गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए। वे अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे, उन्हें सीएसके के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने चलता किया। इसके साथ ही रोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाम रिकॉर्ड जुड़ गया। अब रोहित शर्मा सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
रोहित शर्मा 14 बार शून्य पर आउट हुए हैं। उनसे कम यानी 13 बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी कई हैं। अजिंक्य रहाणे, पार्थिव पटेल, अंबाती रायुडू, मंदीप सिंह, हरभजन सिंह पीयूष चावाल अब तक 13 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। इनमें से बहुत से खिलाड़ी इस बार भी आईपीएल खेल रहे हैं, ऐसे में हो सकता है कि अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू में से कोई जल्द ही रोहित शर्मा की बराबरी कर ले, हालांकि कोई भी बल्लेबाज नहीं चाहेगा कि वो रोहित शर्मा की बराबरी करे।