पुणे. चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को आईपीएल में एक और हार मिली है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में डिफेंडिंग चैंपियन की यह 5वीं हार है. टीम अब तक सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है. रविवार को एक मैच में (GT vs CSK) गुजरात टाइटंस ने सीएसके को 3 विकेट से हराया. सीएसके ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 169 रन का संघर्षपूर्ण स्कोर बनाया. ऋतुराज गायकवाड़ ने आखिरकार फॉर्म हासिल की और सीजन का अपना पहला अर्धशतक जड़ा. जवाब में हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति के बाद भी गुजरात की टीम ने लक्ष्य को 19.5 ओवर में हासिल कर लिया. डेविड मिलर ने शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. यह टीम की 6 मैचों में 5वीं जीत है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल आउट हो गए. उन्हें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने आउट किया. वे खाता तक नहीं खोल सके. नंबर-3 पर उतरे विजय शंकर का खराब प्रदर्शन जारी है. वे 2 गेंद पर शून्य रन बनाकर ऑफ स्पिनर महीश तीक्षणा का शिकार बने. ऋद्धिमान साहा 11 और अभिनव मनोहर सिर्फ 12 रन बना सके. टीम का स्कोर 8 ओवर के बाद 4 विकेट पर 48 रन था.
तेवतिया और मिलर ने टीम को संभाला
एक समय लग रहा था कि गुजरात की टीम जल्द सिमट जाएगी. लेकिन डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने टीम को संभाला. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 39 रन जोड़े. तेवतिया ने 14 गेंद पर सिर्फ 6 रन बना सके. उन्हें ड्वेन ब्रावो ने आउट किया. लेकिन डेविड मिलर एक ओर से टिक रहे और अपना अर्धशतक पूरा किया. टीम के 100 रन 15वें ओवर में पूरे हुए. 15 ओवर के बाद टीम का स्कोर 5 विकेट पर 108 था. अब टीम को 30 गेंद पर 62 रन बनाने थे.
राशिद ने खेली आक्रामक पारी
16वें ओवर में तीक्षणा ने 10 रन दिए. अब 24 गेंद पर 52 रन की जरूरत थी. 17वां ओवर ब्रावो ने डाला और सिर्फ 4 रन दिए. 18वां ओवर क्रिस जॉर्डन ने डाला. राशिद ने पहली गेंद पर छक्का जड़ दिया. दूसरी गेंद पर भी छक्का लगाया. अब 16 गेंद पर 36 रन बनाने थे. तीसरी गेंद पर चौका जड़ा. चौथी गेंद पर फिर छक्का जड़ा. 5वीं गेंद पर एक रन लिया. छठी गेंद पर मिलर ने 2 रन लिया. ओवर में 25 रन बने.
2 ओवर में बनाने थे 23 रन
गुजरात को 2 ओवर में 23 रन बनाने थे. 19वां ओवर ब्रावो ने डाला. राशिद ने पहली गेंद पर चौका जड़ा. दूसरी गेंद पर 3 रन बनाया. तीसरी गेंद पर एक रन बना. चौथी गेंद पर राशिद ने 2 रन लिया. 5वीं गेंद पर वे आउट हो गए. उन्होंने 21 गेंद पर 40 रन बनाए. 2 चौके और 3 छक्के लगाए. छठी गेंद पर अल्जारी जोसेफ आउट हो गए. अंतिम ओवर में गुजरात को 13 रन बनाने थे और 3 विकेट हाथ में थे. पहली 2 गेंद पर मिलर जॉर्डन पर रन नहीं बना सके. तीसरी गेंद पर छक्का जड़ा दिया. चौथी गेंद पर मिलर कैच आउट हो गए. लेकिन यह गेंद कमर के ऊपर थी और नोबॉल हो गई. अब 3 गेंद पर 6 रन बनाने थे. चौथी गेंद पर मिलर ने चौका लगाया और 5वीं गेंद पर 2 रन लेकर टीम को जीत दिलाई. वे 51 गेंद पर 94 रन बनाकर नाबाद रहे. 8 चौके और 6 छक्के लगाए.
सीएसके को लगे 2 शुरुआती झटके
इससे पहले गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टीम ने 32 रन पर 2 बड़े विकेट गंवा दिए थे. रॉबिन उथप्पा ने 3 और माेईन अली ने एक रन बनाए. इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ और अंबाती रायुडू ने टीम को संभाला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़े.
अंत में जडेजा ने खेली अच्छी पारी
रायुडू 31 गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हुए. 4 चौका और 2 छक्का लगाया. वहीं ऋतुराज ने 48 गेंद पर 73 रन की बड़ी पारी खेली. उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए. यानी सिर्फ बाउंड्री से 50 रन पूरे कर दिए. रवींद्र जडेजा 12 गेंद पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 2 छक्का जड़ा. वहीं शिवम दुबे 17 गेंद पर 19 रन बनाकर अंतिम गेंद पर रन आउट हुए.
IPL 2022: भुवनेश्वर कुमार ने कहा- उमरान मलिक की तेज गेंदबाजी के कारण मैं निशाने पर, लेकिन…
IPL 2022: ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा पहला अर्धशतक, 5 मैचों की नाकामी एक ही पारी में दूर करने में जुटे
गुजरात की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन दिए और एक विकेट लिया. वहीं अल्जारी जोसेफ ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिया. हालांकि इस मैच में लॉकी फर्ग्युसन महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 46 रन लुटाए और कोई विकेट भी नहीं ले सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chennai super kings, Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL, IPL 2022, Ravindra jadeja, Ruturaj gaikwad