Wednesday, April 13, 2022
HomeखेलIPL 2022: रविंद्र जडेजा को बतौर कप्तान मिली पहली जीत, ऑलराउंडर ने...

IPL 2022: रविंद्र जडेजा को बतौर कप्तान मिली पहली जीत, ऑलराउंडर ने टीम से पहले इन्हें किया डेडिकेट


Image Source : ट्विटर (CHENNAI SUPER KINGS)
रविंद्र जडेजा

Highlights

  • लगातार चार हार के बाद IPL 2022 में सीएसके को मिली जीत
  • चेन्नई ने आरसीबी को 23 रनों से हराया
  • रविंद्र जडेजा को बतौर कप्तान मिली करियर की पहली जीत

चेन्नई सुपर किंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में लगातार चार हार के बाद आरसीबी के खिलाफ पहली जीत मिली। रविंद्र जडेजा की बतौर कप्तान उनके करियर की किसी भी स्तर पर यह पहली जीत है। आपको बता दें कि लीग की शुरुआत से पहले एमएस धोनी ने कप्तानी छोड़ जडेजा को यह जिम्मेदारी सौंपी थी। वहीं रविंद्र जडेजा के करियर में यह पहला ऐसा मौका था कि वह किसी भी स्तर पर टीम की कप्तानी करें।

आईपीएल 2022 के 22वें मुकाबले में चेन्नई ने जबरदस्त वापसी की और बल्लेबाजों ने टूर्नामेंट के इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। इस मैच में सीएसके ने पहले खेलते हुए 216 रन बनाए और आरसीबी को यह मैच 23 रनों से हरा दिया। टीम के कप्तान रविंद्र जडेजा ने पहली जीत मिलने पर खुशी जाहिर की और मैच के बाद इसे टीम से पहले अपनी पत्नी को डेडिकेट किया।

उन्होंने मैच के बाद कहा कि,”यह मेरी बतौर कप्तान करियर की पहली जीत है। मैं इसे अपनी पत्नी को डेडिकेट करता हूं और टीम को भी। क्योंकि पहली जीत हमेशा खास होती है। पिछले चार मुकाबलों में हम अच्छा नहीं कर पाए लेकिन एक टीम के तौर पर हमने वापसी की। बैटिंग में सभी ने अच्छा काम किया। रॉबिन और शिवम ने शानदार बल्लेबाजी की। गेंदबाजों ने भी अपनी भूमिका बखूबी निभाई।”

जडेजा ने आगे कहा कि,”हमारे मैनेजमेंट ने मुझ पर कोई भी दबाव नहीं डाला बल्कि हमेशा मोटिवेट किया। कप्तान के तौर पर मैं हमेशान सीनियर्स से सलाह लेता रहता हूं। माही भाई मौजूद रहते हैं, मैं हमेशा उनके पास जाता हूं और बातचीत करता हूं। हमारे ड्रेसिंग रूम में काफी अनुभव मौजूद है। अनुभव खेल में काम भी आता है। अब हमें अपनी इस लय को बरकरार रखना है और सकारात्मक क्रिकेट खेलना है।”

गौरतलब है कि रविंद्र जडेजा ने इससे पहले किसी भी स्तर पर क्रिकेट में कप्तानी नहीं की है। आईपीएल 2022 से पहले एमएस धोनी ने इस्तीफा देकर उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी। कप्तानी का डेब्यू उनका खराब रहा लेकिन लगातार चार हार के बाद पांचवें मुकाबले में उन्हें बतौर कप्तान पहली जीत नसीब हुई। उनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव है। भारत के लिए उन्होंने 59 टेस्ट, 168 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं।

IPL 2022, CSK vs RCB: रोमांचक मुकाबले में सीएसके ने आरसीबी को 23 रन से हराकर सीजन-15 में दर्ज की पहली जीत

आईपीएल में भी रविंद्र जडेजा 205 मैच खेल चुके हैं। वर्तमान में उनका नाम दुनिया के शीर्ष ऑलराउंडरों में शामिल है। उनका नाम कुल 5 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन और 450 से अधिक इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं। भारतीय टी20 लीग में भी जडेजा 2452 रन बनाने के साथ-साथ 131 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं। इस टूर्नामेंट में चेन्नई के अलावा वह राजस्थान रॉयल्स, कोच्ची टस्कर्स और गुजरात लायंस का भी हिस्सा रह चुके हैं।





Source link

  • Tags
  • Captain Chennai Super Kings Beats
  • Dedicates
  • Ipl Hindi News
  • Ravindra Jadeja Gains First Ever Victory
  • wife
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular