मुंबई. आईपीएल में 2 बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स (Alex Hales) की जगह ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) को शामिल किया है. एलेक्स हेल्स ने बायो-बबल की थकावट का हवाला देते हुए आईपीएल के आगामी सीजन (IPL-2022) से हटने का फैसला किया था. फिंच आईपीएल-2022 के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में बिके नहीं थे.
केकेआर ने एक बयान में कहा, ‘हेल्स ने बायो बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) की थकान का हवाला देकर 26 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल से हटने का फैसला किया.’ ऑस्ट्रेलियाई टीम के पाकिस्तान दौरे पर होने के कारण फिंच भी आईपीएल के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे. दो बार के चैंपियन केकेआर को अपना पहला मैच 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है. केकेआर ने फिंच को उनके बेस प्राइस मूल्य 1.5 करोड़ रुपये में ही टीम से जोड़ा है.
इसे भी देखें, रवींद्र जडेजा को बीसीसीआई कॉन्ट्रेक्ट की A+ कैटिगरी में होना चाहिए : आकाश चोपड़ा
आईपीएल के मेगा ऑक्शन में फिंच को खरीदने में किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी लेकिन अब वह भी फिर से इस लीग का हिस्सा बनेंगे. फिंच का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए था. फिंच ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक 88 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें 2 शतक और 15 अर्धशतकों की मदद से कुल 2686 रन बनाए.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Alex hales, Cricket news, IPL 2022, KKR, Kolkata Knight Riders