नई दिल्ली. अपने पहले खिताब की तलाश में जुटी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम को आईपीएल-2022 में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी. सीजन के 15वें मुकाबले में गुरुवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली को 6 विकेट से मात दी. दिल्ली टीम पृथ्वी शॉ के अर्धशतक के बावजूद 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 149 रन बना पाई. इसके बाद लखनऊ ने 2 गेंद बाकी रहते 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस हार से दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) काफी निराश दिखे और बल्लेबाजों पर भड़के.
दिल्ली के लिए पृथ्वी शॉ ने 34 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 61 रन बनाए. कप्तान ऋषभ पंत 39 और सरफराज खान 36 रन बनाकर नाबाद लौटे. दोनों ने 75 रन की अविजित साझेदारी भी की लेकिन टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. लखनऊ के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने 80 रन की पारी खेलते हुए मैच का रुख पूरी तरह अपनी टीम की तरफ मोड़ दिया. आयुष बदोनी ने विजयी छक्का जड़ा. मैन ऑफ द मैच रहे डि कॉक ने 52 गेंदों की अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए.
इसे भी देखें, लखनऊ की तीसरी जीत, शॉ की तूफानी पारी बेकार, डिकॉक ने जड़ा दूसरा अर्धशतक
कप्तान पंत ने मैच के बाद कहा, ‘जब ओस इस तरह होती है तो आप शिकायत नहीं कर सकते. एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हम 10-15 कम रह गए, अंत में आवेश खान और जेसन होल्डर ने वापसी की पूरी कोशिशें की जिसका श्रेय उन्हें जाता है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘दूसरी पारी की शुरुआत से पहले टीम से बातचीत हुई. हमने कहा था कि मैच के 40वें ओवर की आखिरी गेंद तक अपना 100 प्रतिशत देना है, फिर चाहे परिणाम कुछ भी हो. पावरप्ले ठीक था, हमें कोई विकेट नहीं मिला. हमारे स्पिनरों ने बीच के ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अंत में हम 10-15 रन कम थे.’ दिल्ली ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराकर सीजन में जीत से आगाज किया. फिर उसे गुजरात लॉयंस और लखनऊ से शिकस्त झेलनी पड़ी. अब 10 अप्रैल को उसका सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Delhi Capitals, IPL 2022, Lucknow Super Giants, Rishabh Pant