Tuesday, March 15, 2022
HomeखेलIPL 2022: मुंबई इंडियंस को झटका, सूर्यकुमार यादव आईपीएल के शुरुआती मुकाबले...

IPL 2022: मुंबई इंडियंस को झटका, सूर्यकुमार यादव आईपीएल के शुरुआती मुकाबले से हो सकते हैं बाहर


नई दिल्ली. स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के पहले इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले से बाहर रहना पड़ सकता है. इसका कारण उनकी चोट है क्योंकि आईपीएल के शुरुआती मैच तक उनके अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर से पूरी तरह उबरने की संभावना नहीं है. मुंबई इंडियंस की ओर से रीटेन किए गए 4 खिलाड़ियों में शामिल सूर्यकुमार को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी और इसके कारण वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाए.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया, ‘सूर्यकुमार अभी एनसीए में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं. वह उबर रहे हैं लेकिन संभावना है कि पहले मैच में उनका खेलना तय नहीं है. इसलिए संभावना है कि बोर्ड की मेडिकल टीम उन्हें सलाह दे सकती है कि पहले मैच में खेलने का जोखिम ना लें.’

इसे भी देखें, रोहित शर्मा के छक्के से टूटी फैन के नाक की हड्डी, अस्पताल ले जाना पड़ा

मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान रोहित शर्मा और 15 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदे गए ईशान किशन के बाद सूर्यकुमार सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं. इस तरह की संभावना नहीं है कि मुंबई इंडियंस की टीम भी सूर्यकुमार के साथ जल्दबाजी करके कोई जोखिम लेगी. पहले मैच के बाद मुंबई इंडियंस की टीम को अपना दूसरा मैच पांच दिन बाद दो अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है. माना जा रहा है कि तब तक सूर्यकुमार पूरी तरह उबर जाएंगे.

सूत्रों ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मुंबई इंडियंस के दूसरे मैच तक वह शत प्रतिशत मैच फिट हो जाएंगे. अगर वह पहला मैच नहीं खेलते हैं तो यह एहतियाती कदम होगा.’ सूर्यकुमार वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार फॉर्म में थे. उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया.

बीसीसीआई ने सभी फ्रैंचाइजी को खेलने के परिस्थितियों की जानकारी दे दी है जिसमें प्रत्येक टीम को दो डीआरएस दिया जाना शामिल है. मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के सभी नए नियम टूर्नामेंट के दौरान लागू होंगे. यानी गेंद को चमकाने के लिए लार लगाने की स्वीकृति नहीं होगी, कोविड-19 के कारण इस पाबंदी को लागू किया गया था लेकिन बाद में इससे स्थाई रूप से लागू कर दिया गया. एमसीसी के नए नियम अक्टूबर से प्रभावी होंगे.

भारत और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ टीम के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल (बायो बबल) से जुड़ गए है. तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह एक बबल से दूसरे बबल में स्थानांतरित हुए हैं. दोनों सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ संपन्न हुई टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे. मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर हैंडल पर रोहित और बुमराह के मुंबई में टीम होटल में प्रवेश की तस्वीर डाली है. राष्ट्रीय टीम के ये दोनों खिलाड़ी एक बबल से दूसरे बबल में गए हैं इसलिए नियमों के अनुसार उन्हें तीन दिन के कड़े आइसोलेशन से नहीं गुजरना होगा.

Tags: Cricket news, IPL 2022, Mumbai indians, Suryakumar Yadav



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular