पुणे. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को आईपीएल 2022 में लगातार 5वीं हार मिली. टीम को एक मुकाबले में (MI vs PBKS) पंजाब किंग्स ने 12 रन से हराया. पंजाब की 5 मैचों में तीसरी जीत है. पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 198 रन का अच्छा स्कोर बनाया था. शिखर धवन और कप्तान मयंक अग्रवाल ने अर्धशतक लगाया. जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 9 विकेट पर 186 रन ही बना सकी. डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंद पर 49 रन की विस्फोटक पारी खेली.लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके. मुंबई की टीम टेबल में सबसे नीचे 10वें स्थान पर है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम एक बार फिर अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी. कप्तान रोहित शर्मा 17 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए. 3 चौके और 2 छक्के लगाए. इस बीच उनके टी20 में 10 हजार रन भी पूरे हुए. ईशान किशन सिर्फ 3 रन बना सके. टीम ने 32 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस और तिलक वर्मा ने तीसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़े. ब्रेविस 25 गेंद पर 49 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए. उन्होंने राहुल चाहर के एक ओवर में लगातार 4 छक्के और एक चौका लगाया.
2 रन आउट ने बदला खेल
मुंबई इंडियंस का स्कोर एक समय 3 विकेट पर 131 रन था. लेकिन इसके बाद 2 रन आउट ने मैच को रोमांचक बना दिया. तिलक वर्मा 20 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए. 3 चौका और 2 छक्का लगाया. वहीं कायरन पोलार्ड फिर नहीं चले. तेज रन लेने के चक्कर में वे 11 गेंद पर 10 रन बनाकर रन आउट हो गए. अब टीम का स्कोर 5 विकेट पर 152 रन हो गया. टीम को अंतिम 3 ओवर में 33 रन बनाने थे.
सूर्यकुमार के आउट हाेते ही मैच खत्म
18वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 5 रन दिए. अब मुंबई को 2 ओवर में 28 रन बनाने थे. 19वें ओवर की पहली गेंद पर सूर्यकुमार ने कागिसो रबाडा पर चौका लगाया. दूसरी गेंद पर 2 रन बनाया. तीसरी गेंद पर उन्होंने रन नहीं लिया. चौथी गेंद पर उनके आउट हाेते ही मैच खत्म हो गया. उन्होंने 30 गेंद पर 43 रन बनाए. अंतिम ओवर में ओडियन स्मिथ ने 3 विकेट लिए.
IPL 2022: बेबी एबी ने अपने ही खिलाड़ी का निकाला दम, 4 गेंदों पर जड़े 4 छक्के, खेली तूफानी पारी
IPL 2022: रोहित शर्मा के टी20 में 10 हजार रन पूरे, छक्के से बनाया रिकॉर्ड, पर विराट कोहली से पीछे
इससे पहले पंजाब की ओर से शिखर धवन ने 50 गेंद पर 70 और मयंक अग्रवाल ने 32 गेंद पर 52 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 97 रन की बड़ी साझेदारी की. अंत में जिमेश शर्मा ने 15 गेंद पर नाबाद 30 रन बनाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IPL, IPL 2022, Mayank agarwal, Mumbai indians, Punjab Kings, Rohit sharma