Wednesday, April 20, 2022
HomeखेलIPL 2022: माइकल वॉन ने इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का बेस्ट...

IPL 2022: माइकल वॉन ने इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का बेस्ट टी-20 बल्लेबाज, बोले- ‘यह फैक्ट है’


नई दिल्ली. राजस्थान रॉयल्स के धमाकेदार बल्लेबाज जोस बटलर ने 18 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार शतकीय पारी खेली. आईपीएल 2022 में यह उनका दूसरा शतक था. उनकी इस आक्रामक बल्लेबाजी को देख इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बटलर को दुनिया का बेस्ट टी-20 बल्लेबाज बताया है. रॉयल्स के इस खिलाड़ी के पास इस समय ऑरेंज कैप है. वह इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में अब तक सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं.

जोस बटलर की बात की जाए तो मौजूदा समय में वह अविश्वसनीय बल्लेबाजी कर रहे हैं. बटलर बीते साल अक्टूबर-नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए टी-20 विश्व कप से जबरदस्त फॉर्म मे हैं. इस दौरान उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 80.5 के औसत से रन बनाए हैं. जबकि उनका स्ट्राइक रेट 154 से ज्यादा का रहा.

बटलर नं.1 टी-20 बल्लेबाज
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सोमवार को खेले गए मैच के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी-20 बल्लेबाज बताया. उऩ्होंने ट्वीट कर लिखा, जोस बटलर टी-20 क्रिकेट में दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं. यह फैक्ट है.

बटलर ने खेली 103 रनों की पारी
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में जोस बटलर ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने इस मैच में 61 गेंदों पर 103 रनों की बेमिसाल पारी खेली. अपनी शतकीय पारी में बटलर ने 9 चौके और 5 छक्के लगाए. आईपीएल 2022 में यह उनका दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2 अप्रैल को 100 रनों की पारी खेली थी.

य़ह भी पढ़ें

IPL 2022: 6 गेंदों में KKR को चाहिए थे 11 रन, RR ने ऐसे पलटी बाजी, जानिए मैच का टर्निंग पॉइंट

उमरान मलिक का आदर्श कौन? ​जसप्रीत बुमराह का नाम तो लिया, लेकिन उन्हें आइडियल नहीं मानते

IPL 2022 में सबसे ज्यादा रन
जोस बटलर आईपीएल 2022 में अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 6 मैचों की सभी पारियों मे एक बार नॉट आउट रहते हुए 375 रन बनाए हैं. इस दरम्यान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक निकले. 18 अप्रैल को केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स 15वें सीजन का सर्वोच्च स्कोर 217 रन बनाने में सफल रहा.

Tags: IPL, IPL 2022, Jos Buttler, Michael vaughan, Rajasthan Royals



Source link

Previous articleSingham Actress: अजय देवगन संग काम कर चुकी ये हीरोइन बनीं मां, बेटे को दिया जन्म
Next articleIPL 2022 : टीमों ने जिन खिलाड़ियों को किया करोड़ों में रीटेन, अब उन्हीं ने बढ़ा दी टेंशन!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

LSG vs RCB: डुप्लेसी-हेजलवुड के कमाल से जीता RCB, लखनऊ को 18 रनों से हरा दूसरे स्थान पर किया कब्जा