IPL 2022: भारतीय क्रिकेट को एक अलग मुकाम देने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 10 टीम के साथ स्वदेश में अपना रंग बिखेरने के लिये तैयार है जिसका पहला मैच शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला जाएगा। साल 2011 के बाद यह पहला मौका होगा जब IPL 2022 में 10 टीमें आपस में भिड़ेंगी। चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले पहले मुकाबले में जहां फैंस की नजरें अपने फेवरेट खिलाड़ियों पर टिकी होंगी। वहीं, दूसरी तरफ आज के मैच में कई बड़े रिकॉर्ड भी देखने को मिल सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इन रिकॉर्ड्स पर…….
CSK vs KKR, IPL 2022, Dream11 Team Prediction: आज के मैच में ये हो सकती है आपकी ड्रीम 11 टीम
- चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी कोलकाता के खिलाफ आज के मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। ये रिकॉर्ड है T20 क्रिकेट में 7 हजार रन पूरे करने का, जिससे धोनी सिर्फ 65 रन दूर हैं। धोनी के नाम अभी कुल 347 T20 मैच में 6935 रन दर्ज हैं।
- चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अंबाति रायुडू कोलकाता के खिलाफ एक छक्का जड़ने के साथ ही IPL में 150 छक्के पूरे कर लेंगे। इस तरह वह IPL में 150 छक्के जड़ने वाले 13वें खिलाड़ी बन जाएंगे।
- रायुडू की तरह आंद्रे रसेल के पास भी IPL 2022 के पहले मुकाबले में 150 छक्के पूरे करने का मौका होगा। रसेल 150 छक्के के आंकड़े से सिर्फ 7 कदम दूर हैं। रसेल के हमवतन ड्वेन ब्रावो भी तीन छक्के जड़ IPLमें 50 छक्कों का आंकड़ा छू लेंगे।
- कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के पास सीजन के पहले मुकाबले में 200 IPL चौके पूरे करने का मौका होगा। अय्यर के नाम अभी 196 चौके दर्ज हैं। यही नहीं, अय्यर के पास T20 में 4500 रन पूरे करने का भी सुनहरा अवसर होगा जिससे वह 91 रन दूर हैं।
- कोलकाता के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे अगर आज के मैच में 59 रन की पारी खेल जाते हैं तो वह IPL में 4000 रन पूरे कर लेगें। रहाणे के नाम IPL में अभी 3941 रन हैं।