नई दिल्ली. रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच (RCB vs PBKS) आईपीएल (IPL 2022) का रोमांचक मुकाबला खेला. 200 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 2 विकेट पर 205 रन बनाए, जवाब में पंजाब ने एक ओवर पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच के बाद आरसीबी के गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वो जमकर ट्रोल भी हो रहे हैं और उनका जश्न भी काफी वायरल हो रहा है.
दरअसल सिराज ने पंजाब के खिलाफ 4 ओवर गेंदबाजी की और 2 विकेट लिए. मगर वो काफी महंगे गेंदबाज साबित हुए. सिराज ने 4 ओवर में 14.75 की इकोनॉमी से कुल 59 रन लुटा दिए. महंगी गेंदबाजी के चलते वो ट्रोल तो हो ही रहे हैं, मगर उनका क्रिस्टियानो रोनाल्डो अंदाज भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
Indian player Md Siraj doing Cristiano Ronaldo celebration SIUUUU after taking 2 wickets in 2 balls.
— . (@ElitxCR7) March 27, 2022
हैदराबाद के सिराज ने 14वें ओवर में 2 गेंदों में 2 विकेट झटके और फिर इसके बाद Siu जश्न मनाया. जो दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डो का अंदाज है. रोनाल्डो का ये सेलिब्रेशन एक फुटबॉल छवि बन गई है. सिराज ने पहले तो खतरनाक दिख रहे भानुका राजपक्षे को अपना शिकार बनाया. इसके बाद अंडर 19 वर्ल्ड कप स्टार राज बावा को आउट किया. सिराज के 2 विकेट ने आरसीबी के खेमे में उत्साह भर दिया, जिसे काफी समय से विकेट की तलाश थी. हालांकि आरसीबी के गेंदबाज पंजाब के बल्लेबाजों को रोक नहीं पाए.
PBKS vs RCB: फाफ डुप्लेसी ने बताया, 205 रन बनाकर भी पंजाब से मैच कैसे हार गया बैंगलोर
IPL 2022: 12 गेंद में नायक से खलनायक बना RCB का खिलाड़ी, कभी नहीं भूलेगा यह मुकाबला
मैच की बात करें तो 206 रन के लक्ष्य के जवाब में पंजाब के लिए शिखर धवन और भानुका दोनों ने 43 43 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं ओडिन स्मिथ ने 8 गेंदों पर नाबाद 25 रन जड़कर पंजाब को 19वें ओवर में ही जीत दिला दी. इससे पहले आरसीबी के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसी ने सबसे ज्यादा 88 रन और विराट कोहली ने नाबाद 41 रन बनाए. दिनेश कार्तिक ने 14 गेंदों पर नाबाद 32 रन जड़े.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IPL, IPL 2022, Mohammed siraj, Royal Challengers Bangalore