नई दिल्ली. पंजाब किंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन (IPL-2022) के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से हरा दिया. पंजाब को 2 मैचों में पहली हार झेलनी पड़ी. पंजाब किंग्स टीम शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में 18.2 ओवर में 137 रन पर सिमट गई जिसके बाद कोलकाता ने आंद्रे रसेल की तूफानी पारी की बदौलत 14.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने इस हार के लिए अपने बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया.
मैन ऑफ द मैच चुने गए पेसर उमेश यादव (23 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने पंजाब की टीम 18.2 ओवर में 137 रन ही बना सकी. टिम साउदी ने भी उनका अच्छा साथ दिया और 36 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. जवाब में केकेआर ने आंद्रे रसेल की 31 गेंदों पर 8 छक्के और 2 चौकों की मदद से नाबाद 70 रन की पारी खेली. उन्होंने सैम बिलिंग्स के साथ 5वें विकेट के लिए 90 रन की अटूट साझेदारी की. सैम 23 गेंदों पर 1 चौका और 1 छक्का लगाकर 24 रन बनाते हुए नाबाद लौटे. कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 26 रन बनाए.
इसे भी देखें, उमेश यादव ने 3 आईपीएल सीजन के बराबर विकेट 3 मैच में लिए, पंजाब टीम सस्ते में सिमटी
पंजाब किंग्स की ओर से स्पिनर राहुल चाहर ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 2 विकेट चटकाए. मयंक अग्रवाल ने मैच के बाद तूफानी पारी खेलने वाले रसेल की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘हम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए. गेंद से शुरुआत में हमने अच्छी टक्कर दी लेकिन इसके बाद आंद्रे रसेल उतरे और तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मैच को हमसे दूर ले गए. इसके लिए उन्हें श्रेय जाता है. हमने 50 रन के आसपास उनके 4 विकेट झटक लिए थे लेकिन रसेल ने पासा पलट दिया.’
मयंक ने आगे कहा, ‘मैच में हमारे लिए काफी सकारात्मक पक्ष भी रहे. यह 170 के आसपास का स्कोर बनाने वाला विकेट था. मुझे लगता है कि हमने अच्छी शुरुआत की लेकिन इसका फायदा नहीं उठा सके. हमने कुछ विकेट आसानी से गंवाए. हालांकि सीजन की शुरुआत में इस तरह के मुकाबले से ज्यादा दिक्कत नहीं होती है.’
केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी रसेल की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘रसेल को इतनी असानी से बड़े शॉट खेलते हुए देखकर काफी राहत मिली. शानदार हिटिंग. उमेश के साथ मेरी बात हुई. उन्होंने कहा कि उम्र बढ़ रही है लेकिन मैंने उनसे कहा कि वह और ज्यादा फिट और मजबूत हो रहे हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, IPL 2022, Kolkata Knight Riders, Mayank agarwal, Punjab Kings