नई दिल्ली. आईपीएल 2022 की नई टीमें लखनऊ सुपर जॉयंट्स और गुजरात टाइटंस धमाल मचा रही है. आईपीएल अंकतालिका में टॉप पर गुजरात टाइटंस का कब्जा है और दूसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जॉयंट्स काबिज है. लगातार छठी हार झेलने वाली मुंबई इंडियंस सबसे निचले पायदान पर है. कप्तान लोकेश राहुल (103 रन) की नाबाद शतकीय पारी के बाद आवेश खान की शानदार गेंदबाजी के दम में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराया. मुंबई को अब भी सीजन में पहली जीत का इंतजार है और यह पहली बार है जब टीम को लगातार छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा हो. इससे मुंबई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के कगार पर भी पहुंच गया.
लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर चार विकेट पर 199 रन बनाने के बाद मुंबई की टीम को नौ विकेट पर 181 रन पर रोक दिया. आवेश खान ने लखनऊ के लिए चार ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट लिए.
केएल राहुल ने 100वें आईपीएल मुकाबले में जड़ा ताबड़तोड़ शतक
अपना 100वां आईपीएल मैच खेल रहे राहुल ने 60 गेंद की नाबाद पारी नौ चौके और पांच छक्के लगाये. इस दौरान उन्हें सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (13 गेंद में 24 रन) और अनुभवी मनीष पांडे (29 गेंद में 38 रन का अच्छा साथ मिला. उन्होंने डिकॉक के साथ पहले विकेट के लिए 52 जबकि पांडे के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gujarat Titans, IPL 2022, KL Rahul, Lucknow Super Giants, Mumbai indians, Rohit sharma