Friday, April 22, 2022
HomeखेलIPL 2022: धोनी के दमदार खेल से सीएसके ने आखिरी गेंद पर...

IPL 2022: धोनी के दमदार खेल से सीएसके ने आखिरी गेंद पर जीता मैच लेकिन कप्तान जडेजा इस वजह से नहीं हैं खुश


Image Source : IPLT20.COM/BCCI
 MS Dhoni and Ravindra Jadeja

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 33वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने पांच बार की चैंपियन टीम को 3 विकेट से हराकर सीजन-15 में अपनी दूसरी जीत हासिल की। सीएसके की यह 7 मैचों में से दूसरी जीत थी। वहीं मुंबई की टीम को टूर्नामेंट में लगातार 7वीं हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मुकाबला कांटे का रहा और नतीजा आखिरी गेंद पर निकला जिसमें सीएसके ने बाजी मारी।

मुंबई के खिलाफ मिली जीत के बाद सीएसके के कप्तान रविंद्र जडेजा ने कहा, ‘‘जिस तरह से मैच जा रहा था, हम काफी तनाव में थे। लेकिन हम जानते थे कि खेल का महान ‘फिनिशर’ खेल रहा है और अगर वह अंतिम गेंद खेला तो वह मैच खत्म करेगा ही। ’’ 

यह भी पढ़ें- IPL 2022: मुंबई को मिली लगातार 7वीं हार के बाद छलका रोहित शर्मा का दर्द, बताया कहां हुई टीम से चूक

उन्होंने कहा, ‘‘धोनी ने दुनिया को दिखा दिया कि वह अब भी मैच का ‘फिनिशर’ है। ’’ मुंबई इंडियस के 150 रन से ज्यादा के स्कोर में सीएसके के खराब फील्डिंग का भी योगदान रहा जिसने कई बार विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को जीवनदान दिये और कप्तान जडेजा ही दो बार कैच लपकने में विफल रहे। 

जडेजा ने कहा, ‘‘मैं कभी भी फील्डिंग को हल्के में नहीं लेता और इस पर काम करना होगा। हमें अपने फील्डिंग पर कुछ काम करना होगा और कैच लेने होंगे क्योंकि हम हर मैच में कैच नहीं छोड़ सकते। ’’ 

यह भी पढ़ें- MI vs CSK : मुंबई इंडियंस की लगातार सातवीं हार, CSK ने जीता दूसरा मैच

सीएसके के बायें हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज मुकेश चौधरी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए तीन ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट चटकाये जिसमें पहले ही ओवर में दो विकेट झटकना शामिल रहा। इससे उन्हें ‘प्लेयर आफ द मैच’ चुना गया।





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular