Thursday, April 21, 2022
HomeखेलIPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के डॉक्टर सवालों के घेरे में, डिनर किया...

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के डॉक्टर सवालों के घेरे में, डिनर किया था आयोजित, 5 अन्य को किया संक्रमित!


मुंबई. दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच बुधवार शाम को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 32वां मैच आयोजित किया गया. हालांकि दिल्ली की टीम में छठा कोविड-19 का मामला आने के बाद मैच पर अनिश्चितता के बादल छा गए थे. न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सिफर्ट के भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद मैच के आयोजन पर संशय बन गया था. लेकिन दिल्ली की टीम के बाकी सदस्यों के मैच से पहले जांच में 2 बार नेगेटिव आने के बाद यह संशय खत्म हो गया. टीम कुल 6 सदस्य अब तक संक्रमित हो चुके हैं. इस बीच टीम ने टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज की.

बीसीसीआई (BCCI) ने एक बयान में कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के पूरे दल का आज 4 बार कोविड-19 परीक्षण कराया गया. दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच आज ब्रेबोर्न में 32वां मैच कार्यक्रम के अनुसार ही खेला गया. दिल्ली ने यह मैच 9 विकेट से जीता भी. टीम के डॉक्टर अभिजीत साल्वी के ‘ईस्टर डिनर’ को लेकर काफी चर्चा हो रही है कि इसी के दौरान बायो-बबल का उल्लघंन हुआ. टीम इंडिया के पूर्व चिकित्सा अधिकारी साल्वी सवालों के घेरे में हैं.

श्रीलंका में भी उठे थे सवाल

अभिजीत साल्वी श्रीलंका में भारतीय टीम के डॉक्टर थे, जब टीम में कोविड-19 संक्रमण फैला था और 7 भारतीय खिलाड़ी इसके कारण बाहर हो गए थे. तब प्रोटोकॉल अलग थे और जिन खिलाड़ियों को मैच में नहीं खिलाया गया था, उनमें से ज्यादातर करीबी संपर्क थे. यह भी पूछा जा रहा है कि काफी विदेशी खिलाड़ी ईस्टर के जश्न में टीम डिनर में क्यों शामिल थे, जबकि दिल्ली के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट पॉजिटिव थे. सवाल ये भी पूछे जा रहे हैं कि साल्वी ने बतौर टीम डॉक्टर कड़े प्रोटोकॉल सुनिश्चित क्यों नहीं किए.

12 खिलाड़ी होने चाहिए टीम में

दिल्ली कैपिटल्स की टीम का दूसरा विदेशी खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. सिफर्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श कोरोना संक्रमित हुए थे, जिससे उनकी टीम में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 6 हो गई है. आईपीएल के नियमों के अनुसार दल में कोविड-19 संक्रमण होने की स्थिति में मैच आयोजित करने के लिए कम से कम 12 खिलाड़ियों की जरूरत होती है, जिसमें से 7 भारतीय हों. अगर न्यूनतम खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हो सकते, तो मैच को बाद में आयोजित करने का विकल्प भी है.

एक और मैच के वेन्यू में हुआ बदलाव

बीसीसीआई को मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कोविड-19 के मामले सामने आने के बाद मैच पुणे से मुंबई में कराने के लिये बाध्य होना पड़ा था, ताकि बस के अंदर बंद माहौल में लंबी यात्रा के दौरान किसी भी अज्ञात मामले के कारण अन्य खिलाड़ियों के संक्रमित होने से बचा जा सके. दिल्ली कैपिटल्स का अगला मैच 22 अप्रैल को है, जिसे भी पुणे से मुंबई में शिफ्ट किया जा चुका है. दिल्ली के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट और मसाज थेरेपिस्ट चेतन कुमार पिछले हफ्ते कोविड-19 पॉजिटिव आए थे, जबकि मार्श, डाक्टर अभिजीत साल्वी और सोशल मीडिया कंटेट टीम सदस्य आकाश माने सोमवार को पॉजिटिव आए थे.

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स ने कोरोना के बीच पंजाब को रौंदा, डेविड वॉर्नर का एक और अर्धशतक

IPL 2022: कुलदीप यादव मतलब विकेटों का बादशाह, आईपीएल सीजन को यादगार बनाने में जुटे

मार्श को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. सिफर्ट पिछले सत्र में भी कोविड-19 वायरस से संक्रमित हुए थे, जब वह कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ थे. पिछले आईपीएल सीजन में 4 टीमों में कई मामले सामने आने के बाद आयोजकों को आईपीएल स्थगित करने के लिए मजबूर होना पड़ा था, जिसके बाद इसे यूएई में सितंबर-अक्टूबर में पूरा कराया गया था.

Tags: BCCI, Delhi Capitals, IPL, IPL 2022, Punjab Kings, Rishabh Pant



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular