मुंबई. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम जीत की पटरी पर लौट आई है. लगातार हार और कोरोना केस आने के बाद भी टीम के खिलाड़ियों ने मनोबल नहीं खोया. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 32वें मुकाबले में बुधवार रात दिल्ली ने पंजाब किंग्स को 9 विकेट से रौंद दिया. यह टीम की 6 मैचों में तीसरी जीत है. टेबल में टीम 8वें से छठे नंबर पर आ गई है. मैच में पहले खेलते हुए पंजाब की टीम 20 ओवर में 115 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जवाब में दिल्ली ने लक्ष्य को 10.3 ओवर में एक विकेट पर हासिल कर लिया. यानी अभी 57 गेंद का खेल बाकी था. डेविड वॉर्नर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा. वे 60 रन बनाकर नाबाद रहे.
मैच के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि मैं दोनों को अकेला छोड़ देता हूं, क्योंकि उन्हें अपने रोल के मामले में जानकारी है. पंजाब के खिलाफ भी दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया और पहले विकेट के लिए 6.3 ओवर में 83 रन जोड़े. पृथ्वी 20 गेंद पर 41 रन बनाकर आउट हुए. स्ट्राइक रेट 205 का रहा. उन्होंने 7 चौका और एक छक्का लगाया. वहीं वॉर्नर 40 गेंद पर 60 रन बनाकर नाबाद लौटे. स्ट्राइक रेट 200 का था. 10 चाैका और एक छक्का लगाया.
पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर बनाया
दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पावरप्ले के पहले 6 ओवर में 81 रन बनाए. यह आईपीएल इतिहास उसका पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले उसने 2008 में आसीबी के खिलाफ 71 रन बनाए थे. शॉ और वॉर्नर ने आईपीएल 2022 में पहले विकेट के लिए चौथी बार 50 से अधिक रन की साझेदारी की. इससे पहले उन्होंने लखनऊ के खिलाफ 7.3 ओवर में 67, केकेआर के खिलाफ 8.4 ओवर में 93 और आरसीबी के खिलाफ 4.4 ओवर में 50 रन जोड़े थे. शॉ अब तक 2 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं.
29वीं बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया
डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड आईपीएल में बेहद ही शानदार है. वे सबसे अधिक रन बनाने विदेशी बल्लेबाज हैं. उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 29वीं बार 50 से अधिक रन बनाए. यह आईपीएल में किसी भी खिलाड़ी का बेस्ट प्रदर्शन है. शिखर धवन ने 21 बार ऐसा किया और वे दूसरे नंबर पर हैं. गौतम गंभीर ने 20 जबकि विराट कोहली व केएल राहुल ने 20-20 बार ऐसा किया है.
IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स ने कोरोना के बीच पंजाब को रौंदा, डेविड वॉर्नर का एक और अर्धशतक
पंजाब के खिलाफ 1 हजार रन पूरे
डेविड वॉर्नर पंजाब किंग्स के खिलाफ एक हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. एक टीम के खिलाफ अब तक सिर्फ 2 ही बल्लेबाज एक हजार से अधिक रन बना सके हैं. रोहित शर्मा ने केकेआर के खिलाफ ऐसा किया है. वॉर्नर पंजाब के खिलाफ 22 पारियों में 53 की औसत से 1005 रन बना चुके हैं. 12 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 142 का है. वे 106 चौके और 37 छक्के भी जड़ चुके हैं. वॉर्नर ने पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन किया था. इस कारण ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार खिताब जीतने में सफल रही थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: David warner, Delhi Capitals, IPL, IPL 2022, Prithvi Shaw, Punjab Kings, Rishabh Pant