Saturday, April 23, 2022
HomeखेलIPL 2022: जोस बटलर के धमाल से राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स...

IPL 2022: जोस बटलर के धमाल से राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दी मात, टॉप पर पहुंची टीम


मुंबई. पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के 15वें सीजन में शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स को 15 रन से हरा दिया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सीजन के इस 34वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर के शतक और देवदत्त पडिक्कल (54) के साथ उनकी 155 रन की ओपनिंग साझेदारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 222 रन बनाए. दिल्ली टीम 8 विकेट पर 207 रन ही बना पाई. राजस्थान ने 7 मैचों में अपनी 5वीं जीत दर्ज की जिससे उसके 10 अंक हो गए हैं. संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम अब तालिका में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं, दिल्ली को इतने ही मैचों में चौथी हार झेलनी पड़ी. टीम के 6 अंक हैं और वह छठे स्थान पर है.

राजस्थान के लिए फॉर्म में चल रहे ओपनर जोस बटलर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और सीजन में अपना तीसरा शतक जड़ा. बटलर ने 65 गेंदों पर 116 रन की पारी खेली जिसमें 9 चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे. उन्होंने देवदत्त पडिक्कल के साथ 155 रन की ओपनिंग साझेदारी भी की. पडिक्कल ने 35 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 54 रन बनाए. कप्तान संजू सैमसन ने 19 गेंदों की अपनी तूफानी पारी में 5 चौके और 3 छक्के जड़े जो 46 रन बनाकर नाबाद लौटे.

यहां क्लिक कर देखें, इस मैच का पूरा स्कोरकार्ड

कप्तान ऋषभ पंत ने 44, ओपनर पृथ्वी शॉ ने 37, ललित यादव ने भी 37 और रोवमैन पॉवेल ने 15 गेंदों पर 5 छक्कों की बदौलत 36 रन का योगदान दिया. राजस्थान के पेसर प्रसिद्ध कृष्णा ने 22 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि रविचंद्रन अश्विन को 2 विकेट मिले. ओबेड मैकॉय और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिया.

223 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने अच्छी शुरुआत दी. पृथ्वी ने ट्रेंट बोल्ट की शुरुआती गेंदों पर लगातार 2 चौके जड़े. फिर वॉर्नर ने प्रसिद्ध कृष्णा के अगले ओवर की पहली ही गेंद को चौके के लिए भेजा. फिर बोल्ट के पारी के तीसरे ओवर में वॉर्नर ने एक चौका और 1 छक्का जड़ा. वॉर्नर ने प्रसिद्ध कृष्णा के दूसरे (पारी के 5वें) ओवर की शुरुआती दोनों गेंदों को चौके के लिए भेजा लेकिन तीसरी गेंद पर संजू सैमसन को कैच थमा बैठे. वॉर्नर ने 14 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 28 रन बनाए.

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मैच की अपनी पहली ही गेंद (पारी के छठे) पर सरफराज खान (1) को प्रसिद्ध के हाथों कैच कराया जिससे दिल्ली का स्कोर 2 विकेट पर 48 रन हो गया. फिर पृथ्वी और कप्तान ऋषभ पंत ने पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े. पृथ्वी ने 27 गेंदों पर 37 रन के लिए 5 चौके और 1 छक्का जड़ा. पंत अर्धशतक से चूक गए और प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर देवदत्त पडिक्कल को कैच थमा बैठे. उन्होंने 24 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 44 रन बनाए. फिर अक्षर पटेल (1) को युजवेंद्र चहल ने बोल्ड किया जिससे दिल्ली की आधी टीम 127 रन के स्कोर तक पवेलियन लौट गई.

इससे पहले बटलर के शतक और साथी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल के साथ पहले विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी की. यह आईपीएल के मौजूदा सीजन का सर्वोच्च स्कोर भी है. आईपीएल के इस सीजन में यह बटलर का तीसरा शतक है, जिन्होंने शानदार लय जारी रखते हुए लगातार दूसरे सैकड़े के लिए 65 गेंद का सामना करते हुए 9 चौके और 9 छक्के जमाए.

देवदत्त पडिक्कल ने भी अपनी जोड़ीदार से प्रेरित होकर इस बार अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदला. उन्होंने सीजन में अपना पहला अर्धशतक लगाया और 35 गेंदों पर 54 रन की अपनी पारी में 7 चौके, 2 छक्के जमाए. इन दोनों बल्लेबाजों ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत की रणनीति विफल कर दी जिन्होंने पिछले मैच की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले स्पिन गेंदबाजों को बदल बदल कर इस्तेमाल किया पर इनके आगे कोई भी तरकीब काम नहीं आई.

इसे भी देखें, जोस बटलर ने जड़ा सीजन का अपना तीसरा शतक, राजस्थान रॉयल्स ने बनाया IPL-2022 का सर्वोच्च स्कोर

बटलर और पडिक्कल ने इस सत्र की पहले विकेट के लिए पहली शतकीय साझेदारी भी बनाई. राजस्थान रॉयल्स के लिए भी यह 2015 के बाद सलामी जोड़ी की पहली शतकीय साझेदारी रही. दिल्ली कैपिटल्स के लिए पेसर खलील अहमद ने पडिक्कल और मुस्ताफिजुर रहमान ने बटलर का विकेट लिया. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने 19 गेंद में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 46 रन का योगदान दिया. उन्होंने बटलर का अच्छा साथ निभाया जिससे दूसरे विकेट के लिए 47 रन की भागीदारी बनी.

पेसर शार्दुल ठाकुर (3 ओवर में एक मेडन 29 रन) ने 2 ओवर में एक मेडन से 9 रन दिए थे, लेकिन दिलचस्प रहा कि पंत ने उन्हें शुरू में दो ओवर देने के बाद बीच में गेंदबाजी नहीं कराई और फिर अंतिम ओवर गेंदबाजी के लिए दिया. बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत हालांकि धीमी रही, टीम 3 ओवर में 12 रन ही बना सकी. बटलर ने पहले ओवर में खलील पर 2 चौके लगाए जबकि ठाकुर का दूसरा ओवर मेडन रहा.

पडिक्कल ने हालांकि चौथे ओवर में मुस्ताफिजुर पर एक्स्ट्रा कवर में, शॉर्ट फाइन लेग पर और फिर खूबसूरत कवर ड्राइव से लगातार 3 चौके लगाकर रन गति बढ़ाई. पावरप्ले के अंतिम ओवर में बटलर ने खलील पर 15 रन जोड़े जिसमें इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ने डीप मिडविकेट पर 2 छक्के जमाए. इससे 6 ओवर के बाद स्कोर 44 रन था. बटलर और पडिक्कल बीच बीच में शानदार शॉट लगाते रहे. राजस्थान रॉयल्स ने 10 ओवर में 87 रन बना लिए थे.

बटलर ने अगले ओवर की पहली गेंद पर एक्स्ट्रा कवर में चौका लगाकर 50 रन पूरे किये जिसके लिए उन्होंने 37 गेंद में चार चौके और चार छक्के जमाए. पडिक्कल ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया. बटलर ने 15वें ओवर में कुलदीप यादव (3 ओवर में 40 रन) पर लगातार 2 छक्कों और एक चौके से टीम के खाते में 18 रन जोड़े. हालांकि अगले ओवर की पहली गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स के रिव्यू लेने के बाद पडिक्कल आउट हो गए. खलील की पगबाधा की अपील अंपायर ने खारिज कर दी जिसके बाद पंत ने रिव्यू लिया और उन्हें पहली सफलता मिली. इससे 91 गेंद में 155 रन की शतकीय साझेदारी भी समाप्त हुई. कप्तान सैमसन भी आते ही बटलर के रंग में रंग गए और तेजी से रन जुटाते रहे.

Tags: Cricket news, Delhi Capitals, Devdutt Padikkal, IPL 2022, Jos Buttler, Rajasthan Royals, Rishabh Pant



Source link

  • Tags
  • DC vs RR Highlights
  • Delhi Capitals vs Rajasthan Royals
  • Delhi vs Rajasthan IPL 2022
  • ipl 2022
  • jos buttler
  • Jos Buttler century
  • जोस बटलर
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular