Thursday, February 17, 2022
HomeखेलIPL 2022: जडेजा को अपना आदर्श मानते हैं विकी ओस्तवाल, कहा- हमेशा...

IPL 2022: जडेजा को अपना आदर्श मानते हैं विकी ओस्तवाल, कहा- हमेशा से IPL में खेलने का सपना था


Image Source : GETTY IMAGES
विकी ओस्तवाल और यश धुल

Highlights

  • विकी ओस्तवाल को दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख के बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा।
  • यश धुल को भी नीलामी के दूसरे दिन दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा।
  • रविंद्र जडेजा को अपना आदर्श मानते हैं विकी ओस्तवाल।

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली ने स्टार खिलाड़ियों के अलावा U19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले विकी ओस्तवाल को भी खरीदा। विकी को दिल्ली की टीम ने 20 लाख के बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा। हालांकि इस सीजन विकी को ज्यादा मौके मिलने की संभावना नहीं हैं लेकिन वह सीनियर खिलाड़ियों से सीखने को लेकर उत्सुक हैं।

ओस्तवाल ने आईपीएल वेबसाइट पर डाले गए वीडियो में कहा, ‘‘मुझे यकीन नहीं है कि मुझे खेलने का मौका मिलेगा या नहीं लेकिन सीखने का मौका हमेशा मिलता है। कुछ शानदार खिलाड़ियों के साथ मंच साझा करना मेरे लिए सीखने के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘नीलामी में जैसे ही मुझे चुना गया, मुझे उसका (यश धुल) वीडियो कॉल आया और वह दिल्ली कैपिटल्स द्वारा मुझे चुने जाने को लेकर काफी खुश था।’’

भारत की अंडर-19 विश्व कप टीम के कप्तान धुल को भी नीलामी के दूसरे दिन दिल्ली की टीम ने 50 लाख रुपये में खरीदा। दिल्ली कैपिटल्स द्वारा चुने जाने पर खुशी जाहिर करते हुए ओस्तवाल ने कहा, ‘‘जब मैं बच्चा था तभी से आईपीएल देख रहा हूं। हमेशा से मेरा आईपीएल में खेलने का सपना था क्योंकि यह सबसे बड़ा मंच है जो आपको मिल सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने कमरे में था, नीलामी देख रहा था और मेरा नाम काफी देर से आया। मुझे पता था कि मैंने अंडर-19 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन साथ ही यह मेगा नीलामी थी इसलिए मुझे लगता कि शायद मुझे ना भी चुना जाए।’’

उन्नीस साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि खेल के सभी विभाग में योगदान देने की क्षमता के कारण भारतीय आलराउंडर रविंद्र जडेजा हमेशा उनके आदर्श रहे हैं। ओस्तवाल ने कहा, ‘‘वह (रविंद्र जडेजा) मेरे आदर्श है। वह जिस तरह का खिलाड़ी, वह गेंदबाजी, बल्लेबाजी में योगदान देता है और सबसे महत्वपूर्ण विभाग क्षेत्ररक्षण है। वह ऐसा खिलाड़ी है जिससे प्रत्येक टीम अपने साथ चाहती है।’’

(Reported by PTI Bhasha)





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular