नई दिल्ली. आईपीएल में 4 बार खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 15वें सीजन (IPL-2022) के शुरू होने से पहले झटका लगा है. टीम के स्टार पेसर दीपक चाहर (Deepak Chahar) आगामी सीजन के शुरुआती मैचों से बाहर रह सकते हैं. इसका कारण उनकी सर्जरी है और अप्रैल के मध्य तक उनके मैच फिट होने की संभावना है. वह फिलहाल बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपक चाहर की सर्जरी नहीं हुई है और वह मैच फिट होने के लिए रिहैबिलिटेशन करेंगे. हालांकि वह अप्रैल के बीच तक फिट हो सकेंगे. चाहर को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान क्वाड्रिसेप मसल्स (जांघ की मांसपेशियों) में खिंचाव आ गया था. इसी के कारण वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल सके. टीओई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सर्जरी की योजना पर विचार किया गया है और चाहर अप्रैल के मध्य से चयन के लिए उपलब्ध हो जाने चाहिए.
इसे भी देखें, धोनी के ‘साथी’ ने दिल्ली में रचाई शादी, बचपन की दोस्त संग लिए सात फेरे
दीपक चाहर की फिटनेस पर नजर रखेगी टीम
जानकारी मिली है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम चाहती है कि दीपक चाहर अगले कुछ हफ्तों में सूरत में उनके कैंप में शामिल हो जाएं. इससे साफ है कि फ्रेंचाइजी इस तेज गेंदबाज की फिटनेस पर करीबी नजर रखना चाहती है. टीम की योजना है कि दीपक जल्दी से जल्दी फिट हो जाएं और उनकी टीम को मजबूती दें. चाहर 2018 सीजन से सीएसके का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं.
CSK ने 14 करोड़ में खरीदा
दीपक चाहर की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने उन पर बड़ी बोली लगाई थी. मेगा ऑक्शन में इस पेसर को फिर से टीम में शामिल करने के लिए चेन्नई ने 14 करोड़ रुपये की भारी-भरकम बोली लगाई थी. यह पहली बार था जब सीएसके ने ऑक्शन में किसी खिलाड़ी को खरीदने के लिए 10 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च किए.
दीपक ने पिछले सीजन में किया शानदार प्रदर्शन
दीपक चाहर ने पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 15 मैच खेले और कुल 14 विकेट अपने नाम किए. वह अपने आईपीएल करियर में 63 मैचों मे कुल 59 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने साल 2018 में ही आईपीएल डेब्यू किया था. वह 2011 और 2012 के सीजन में भी चुने गए थे लेकिन उन्हें तक मौका नहीं मिला. वह नई गेंद से और डेथ ओवरों में गेंदबाजी से कमाल करने की काबिलियत रखते हैं.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Cricket news, Csk, Deepak chahar, Indian premier league, IPL 2022, Ms dhoni