नई दिल्ली. आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज होने में अब गिनती के ही दिन बचे हैं. आईपीएल विजेता पर नजर होने के साथ ही पर्पल कैप और ऑरेंज कैप पर भी हर किसी की नजर रहती है. सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी के सिर पर पर्पल कैप (Purple Cap Winners) और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के सिर पर ऑरेंज कैप सजती है. आईपीएल के इतिहास में एक ही ऐसा गेंदबाज है, जिसने लगातार 2 बार पर्पल कैप जीती और वो गेंदबाज हैं भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar).
भारतीय गेंदबाज भुवी आईपीएल इतिहास में लगातार 2 बार पर्पल कैप जीतने वाले पहले गेंदबाज हैं. उन्होंने 2016 और 2017 में यह कमाल किया था. भुवनेश्वर ने आईपीएल 2016 में पहली बार पर्पल कैप जीता था. लीग के 9वें सीजन में उन्होंने कुल 23 विकेट लिए थे. यही वो साल है जब उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था.
लगातार 2 बार पर्पल कैप जीतने वाले पहले गेंदबाज हैं भुवी
आईपीएल के 9वें सीजन का शानदार प्रदर्शन भुवी का अगले सीजन में भी बरकरार रहा और उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 26 विकेट लिए. भुवी ने लगातार दूसरी बार पर्पल कैप जीता. इसी के साथ वो लगातार 2 सीजन में पर्पल कैप जीतने वाले पहले गेंदबाज बने थे. आईपीएल के 10वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ तक पहुंची थी. हैदराबाद ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले भुवी को रिलीज कर दिया था और फिर नीलामी के दौरान 4.2 करोड़ रुपये में उन्हें फिर से शामिल किया.
IPL 2022: श्रेयस अय्यर केकेआर के लिए ‘बलिदान’ देने को तैयार, कह डाली बड़ी बात
शोएब अख्तर रेंगकर चलने को थे मजबूर, मां को डॉक्टर ने दी थी बेटे के आधे दिव्यांग होने की चेतावनी
भुवनेश्वर इससे पहले 2009 से 2010 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे. हालांकि 2 सीजन के दौरान उन्हे एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद 2011 में पुणे वॉरियर्स ने उन्हें खरीदा और 2011 में डेब्यू सीजन में भुवी ने 4 मैच में 3 विकेट लिए. अगले सीजन में उन्होंने 11 मैच में 8 विकेट लिए. 2014 में हैदराबाद ने भुवी को अपने साथ शामिल किया था और तब से वो इस फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी ताकत बने हुए हैं.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Bhuvneshwar kumar, IPL, IPL 2022, Sunrisers Hyderabad