Monday, April 11, 2022
HomeखेलIPL 2022: कौन हैं कुलदीप सेन, जिन्होंने फेंकी सबसे तेज गेंद और...

IPL 2022: कौन हैं कुलदीप सेन, जिन्होंने फेंकी सबसे तेज गेंद और आखिरी ओवर में बाजी भी पलटी


नई दिल्ली. कुलदीप सेन कौन हैं? राजस्थान रॉयल्स के इस गेंदबाज ने जैसे ही अपनी टीम को आखिरी ओवर में रोमांचक जीत दिलाई, वैसे ही गूगल पर यह सवाल सर्च होने लगा. और ऐसा हो भी क्यों ना? राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने जब कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) को मैच का आखिरी ओवर सौंपा, तब लखनऊ सुपरजायंट्स को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे. क्रीज पर आवेश खान के साथ मार्कस स्टॉयनिस थे, जो 12 गेंद पर 28 रन ठोक चुके थे. कुलदीप सेन के सामने बड़ी चुनौती थी. आईपीएल (IPL 2022) में अपना पहला मैच खेल रहे इस गेंदबाज ने चुनौती को दमदारी से स्वागत किया और आखिरी ओवर में 3 डॉट गेंद फेंककर राजस्थान को 3 रन से रोमांचक जीत दिला दी.

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने रविवार के दूसरे आईपीएल मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) को 3 रन से हराया. संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 165 रन बनाए. केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम इसके जवाब में 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन ही बना सकी.

लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम एक समय बेहद दबाव में थी. वह 18 ओवर पूरे होने तक 8 विकेट गंवा चुकी थी और उसका स्कोर 132 रन था. उसे जीत के लिए आखिरी 2 ओवर में 34 रन चाहिए थे, जो उस वक्त मुश्किल नजर आ रहे थे. लेकिन मार्कस स्टॉयनिस ने 19वें ओवर में जबरदस्त बल्लेबाजी कर मैच को रोमांचक बना दिया. लखनऊ ने 19वें ओवर में 19 रन बनाए.

लखनऊ को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन बनाने थे. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने यह ओवर कुलदीप सेन को सौंपा. मध्य प्रदेश के कुलदीप सेन इससे पहले मैच में 3 ओवर कर चुके थे और दीपक हुड्डा को क्लीन बोल्ड कर चुके थे. मैच की सबसे तेज गेंद (करीब 146 किमी प्रति घंटा) भी कर चुके थे. शायद यही वजह थी कि कप्तान सैमसन ने उन्हें आखिरी ओवर के लिए बचाना उचित समझा.

कुलदीप सेन ने अपने कप्तान को निराश भी नहीं किया. कुलदीप के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर आवेश ने एक रन बनाया. इससे स्ट्राइक एंड पर मार्कस स्टॉयनिस आ गए, जो लखनऊ की चाहत भी थी. स्टॉयनिस 19वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर 2 छक्के और एक चौका लगा चुके थे. ऐसे में लग रहा था कि वे डेब्यू कर रहे कुलदीप की गेंद पर जरूरी 14 रन बना लेंगे. लेकिन कुलदीप ने उन्हें लगातार 3 गेंद डॉट खेलने के लिए मजबूर कर दिया. इसके साथ ही राजस्थान की जीत तय हो गई. स्टॉयनिस ने आखिरी 2 गेंद पर 10 रन जरूर बनाए, लेकिन इससे नतीजे पर कोई फर्क नहीं पड़ा.

जो क्रिकेटप्रेमी घरेलू मैचों पर नजर रखते होंगे, उनके लिए कुलदीप सेन नया नाम नहीं है. रीवा में जन्मा यह गेंदबाज मध्य प्रदेश के लिए 16 फर्स्टक्लास मैच खेल चुका है. कुलदीप इसके अलावा 18 टी20 मैच और 3 लिस्ट ए मैच भी खुल चुके हैं. अब वे राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल में अपना दम दिखा रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स ने कुलदीप सेन को 20 लाख रुपए की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया है.

आपके शहर से (रीवा)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

Tags: IPL, IPL 2022, Lucknow Super Giants, Rajasthan Royals



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular