Jio Cricket Plan: आईपीएल 2022 का आगाज हो चुका है. IPL का जादू क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है. Jio का इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) से गहरा नाता है. Jio आईपीएल टीमों का आधिकारिक भागीदार रहा है. इस बार लीग में दो नई टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Supergiants) और अहमदाबाद पहली बार शामिल हो रही हैं.
हर बार की तरह इस बार भी Jio अपने यूजर्स के लिए इस आईपीएल को बेहद खास और यादगार बनाने जा रहा है. आईपीएल के इस सीजन में जियो एकमात्र ऐसा ब्रांड है जिसने दो नए खिलाड़ियों सहित सभी 10 टीमों के साथ साझेदारी की है.
अगर आप घर, दफ्तर या फिर दोस्तों के साथ आईपीएल का आनंद उठाना चाहते हैं तो आपके पास डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है. IPL 2022 से ठीक पहले जियो ने कुछ स्पेशल डाटा प्लान पेश किए हैं. इनमें 499 रुपये से लेकर 4199 रुपये तक के प्लान शामिल हैं. जियो ने हर वर्ग की जरूरतों के हिसाब से प्लान लॉन्च किए हैं. यहां हर प्लान के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है.
499 Rs Jio Cricket Plan
जियो के 499 रुपये वाले जियो क्रिकेट प्लान की बैधता 28 दिनों की है. इस प्लान में आपको हर रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा. इस प्लान में Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त मिल रहा है. साथ में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं.
जियो का 601 रुपये का रिचार्ज प्लान
जियो के 601 रुपये के रिचार्ज प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है. इस प्लान में रोजाना 3 GB इंटरनेट डाटा मिल रहा है. इसके अलावा आपको 6GB का एडिशनल डाटा अलग से मिलेगा.
बड़ी स्क्रीन पर लाइव मैच देखने वाले Jio मोबाइल यूजर्स के लिए Jio ने Disney+ Hotstar प्रीमियम मैम्बरशिप के साथ 1,499 रुपये और 4,199 रुपये के प्लान पेश किए हैं. Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ दो नए प्लान पेश किए जा रहे हैं, जिनमें 555 रुपये का Jio क्रिकेट डाटा ऐड-ऑन प्लान (55-दिन की वैधता) और 2999 रुपये का सालाना प्लान शामिल है.
यह भी पढ़ें- 7 अप्रैल को लॉन्च होगा Realme GT 2 Pro, दुनिया का पहला स्टाइलिश बैक पैनल वाला फोन
Jio 555 Plan
जियो ने क्रिकेट प्रेमियों के लिए खासतौर पर 555 रुपये का प्लान पेश किया है जो कि एक डाटा एड ऑन प्लान है. इस प्लान में 55 दिनों के लिए 55 जीबी डाटा मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान में पूरे एक साल के लिए Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसमें कॉलिंग और एमएमएस की सुविधा नहीं दी जा रही है.
Jio 799 Plan
जियो के 799 रुपये वाले क्रिकेट प्लान की वैधता 56 दिन है. इस प्लान में हर रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा. इसमें भी Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलेगा है. साथ में सभी मोबाइल नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भी मिलेंगे.
Jio 1,499 Plan
Disney+ Hotstar के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए जियो ने 1,499 रुपये वाला प्लान पेश किया है. इस प्लान में 84 दिनों की वैधता के साथ हर रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा. साथ में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भी मिलेंगे.
Jio 2999 Plan
जियो ने क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और प्लान पेश किया है. इस प्लान की कीमत 2999 रुपये है. इसकी वैधता 365 दिन की है और इसमें रोजाना 2.5 जीबी डाटा मिलेगा. इस प्लान में पूरे एक साल के लिए Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
(डिस्केलमर:- न्यूज18 हिंदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का हिस्सा है. नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास ही है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket, IPL, Jio, Jio mobile, Mobile, Reliance Jio