भारतीय बल्लेबाजी विराट कोहली ने खुलासा किया है कि पिछले कुछ सालों में आईपीएल फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदने की इच्छुक थी लेकिन उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में बने रहना पसंद किया।
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आठ साल तक कप्तानी का भार संभालने के बाद पिछले सीज़न के अंत में आरसीबी की कमान छोड़ने का ऐलान कर दिया था। कोहली 2008 में IPL के पहले सीजन के बाद से अब तक एक फ्रेंचाइजी के लिए खेलने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं।
कोहली ने आरसीबी के पोडकास्ट पर कहा, “मुझसे कई बार संपर्क किया गया, किसी तरह नीलामी में आने के लिए और मैंने इसके बारे में सोचा भी। दुनिया में कई महान खिलाड़ी हैं, जो ट्रॉफी जीत चुके हैं, लेकिन कोई आपको ऐसा याद नहीं करता। आप अच्छे होते हैं तो लोग आपको याद करते हैं। अगर आप बुरे इंसान हैं तो लोग आपसे दूर भागेंगे। आखिर, यही जिंदगी है।”
33 वर्षीय कोहली ने आरसीबी के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं लेकिन टीम को एक भी खिताब नहीं दिला सके। विराट ने कहा, “आरसीबी के साथ मेरी वफादारी ऐसी ही है, जैसी मैं अपनी जिंदगी में फॉलो करता हूं। 5 लोग आपसे आकर कहेंगे कि आपने आईपीएल ट्रॉफी इस टीम के साथ जीती, पांच बार आपको खुशी मिलेगी, लेकिन छठे मिनट में आप जिंदगी में कुछ और चीज को लेकर परेशान हो जाओगे। RCB ने पहले तीन साल में मुझे जो दिया, मुझ पर जो भरोसा दिखाया, वह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।”